ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

शराब पार्टी मामले में सदर अस्पताल का कर्मचारी सस्पेंड, गार्ड को नौकरी से निकाला, डॉक्टर पर भी कार्रवाई की अनुशंसा

शराब पार्टी मामले में सदर अस्पताल का कर्मचारी सस्पेंड, गार्ड को नौकरी से निकाला, डॉक्टर पर भी कार्रवाई की अनुशंसा

02-Jan-2024 08:21 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा सदर अस्पताल में गार्ड और स्टाफ के साथ शराब पार्टी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। शराब पार्टी करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर रौशन लाल पर पपत्र 'क' गठित करते हुए सिविल सर्जन डॉ० मुकुल कुमार ने अनुशासनिक कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है। वहीं सिविल सर्जन ने डॉक्टर पर विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए एसीएमओ डॉ० आर मोहन को निर्देश दिया है।


इसके अलावे चतुर्थवर्गीय कर्मी गोविंद मल्लिक को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में पीएचसी बनमा ईटहरी मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। जबकि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र भेज दिया है। 


उपाधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है। जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं आउटसोर्सिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मी मुकेश कुमार सिंह को कपंनी द्वारा कार्य मुक्त कर दिया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा भी तीनों के खिलाफ मूल कर्तव्य से इतर कृत्य के लिए रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।


बता दें कि सहरसा सदर अस्पताल के कर्मचारी, गार्ड और डॉक्टर मिलकर कैम्पस में शराब पार्टी कर रहे थे। जब लोग वीडियो बनाने लगे तो सभी मौके से भाग गये लेकिन गार्ड इतना नशे में था कि लड़खड़ाकर वही गिर गया। वही डॉक्टर भी शराब के नशे में थे वो भी अपनी गाड़ी ड्राइव करके वहां से भागे। मामला शुक्रवार की देर रात का है।


शराब पार्टी करते वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि बिहरा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक बच्चा सदर अस्पताल में भर्ती है। ईलाज के अभाव में परिजन परेशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना गांव के जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार को फोन पर दी। जिसके बाद जिला परिषद प्रतिनिधि देर रात उनके बच्चे का सुध लेने सदर अस्पताल पहुंचे थे। 


उन्होंने देखा कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में ना तो एक भी  डॉक्टर है और ना नर्स-स्टाफ ही है। कुछ लोग शराब के नशे में टूल होकर गिरते नजर आ रहे थे। जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में शराब पार्टी चल रहा था और फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे। वहीं कुछ लोग कार के पास थे, जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में डॉ० रौशन लाल और कुछ लोग शराब के नशे में टूल थे। 


जिसका वीडियो वो अपनी मोबाईल में कैद कर लिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन जबतक पुलिस सदर अस्पताल पहुंचती उससे पहले सब लोग कार लेकर मौके से फरार हो गए। मामला संज्ञान में आते ही सदर थाना पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटी थी। अस्पताल के उपाधीक्षक ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा था। अब इन पर कार्रवाई की गयी है। अस्पताल के स्टाफ को निलंबित किया गया है जबकि सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है। वही शराब पीने के आरोपी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की अनुशंसा सिविल सर्जन की ओर से की गयी है।