पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
30-Aug-2024 11:17 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक ताजा मामला चोरी से जुड़ा हुआ है। जहां सड़क पर लगी एक कार चोरी कर भाग रहे युवक को बुरी तरह से पिटा गया है। इसके बाद इस घटना को लेकर पूरे इलाके में काफी चर्चा की जा रही है। मामले की जानकारी पुलिस टीम को भी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा हीरो होंडा एजेंसी के समीप इनोवा गाड़ी की चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद इसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। उक्त युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड नंबर चार निवासी विजयानंद महतो के पुत्र विनोद महतो के रूप में हुई है।
वहीं, इस संबंध में भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर निवासी संदीप कुमार ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते रात्रि साढ़े नौ बजे के लगभग मुजफ्फरा स्थित हीरो होंडा एजेंसी के समीप इनोवा गाड़ी सड़क किनारे लगा कर कुछ स्थानीय लोगों के साथ चाय पी रहे थे। इसी दौरान युवक ने अपनी चाभी से इनोवा गाड़ी को स्टार्ट कर लेकर भाग रहा था। इसी दौरान भाग रहे इनोवा गाड़ी ने पुराना बस स्टैंड के समीप एक मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। उसी समय वह गाड़ी बंद हो गई।
उसके बाद जब वहां से गाड़ी लेकर भागने की कोशिश किया गया तो स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से उसे घेर लिया गया। इसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर बाद में पुलिस को सौंप दिया। संदीप कुमार ने बताया कि बेगूसराय स्थित एक नजदीकी व्यक्ति का उक्त इनोवा गाड़ी मांग कर चला रहे थे। थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी युवक से पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही इनोवा गाड़ी की चेचिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर से सत्यापन की जा रही है।
उधर, गाड़ी चोरी के आरोपी युवक का रिश्तेदार ने वीरपुर थाना पर पहुंचकर बताया कि वह मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त है। वह अपने रिश्तेदार के यहां खरमौली में वीरपुर का श्री कृष्णाटमी मेला देखने के लिए आया था। उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की मानसिक बिमारी है इस वजह से ऐसी हरकत करता है।