ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में फिर गिरा तापमान, अगले 72 घंटों में मामला होगा और गंभीर; अलर्ट जारी Bihar Election 2025: अंतिम चरण के प्रचार का काउंटडाउन शुरू, 11 नवंबर को 20 जिलों में मतदान Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा

रूपेश हत्याकांड : आज खत्म होगी रितुराज की पुलिस रिमांड, रोडरेज के अलावे मुख्य आरोपी से कुछ भी नहीं निकलवा पायी पुलिस

रूपेश हत्याकांड : आज खत्म होगी रितुराज की पुलिस रिमांड, रोडरेज के अलावे मुख्य आरोपी से कुछ भी नहीं निकलवा पायी पुलिस

18-Feb-2021 07:56 AM

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए रितुराज की पुलिस रिमांड आज खत्म हो जाएगी. कोर्ट ने पटना पुलिस को मुख्य आरोपी रितुराज की रिमांड 3 दिनों के लिए दी थी. मंगलवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था और 2 दिनों की पूछताछ में अब तक रितुराज ने रोडरेज को छोड़कर किसी और इनपुट पर नई बात नहीं कही है.

मंगलवार को रिमांड पर लेने के बाद पहले दिन एसआईटी और पटना पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों ने मुख्य आरोपी रितुराज से लगभग 6 घंटे तक के शास्त्री नगर थाने में पूछताछ की थी. बुधवार को दूसरे दिन सीआईडी और एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने एक-एक कर रितुराज से तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ की लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि रूपेश की हत्या का कारण बार-बार रोडरेज को ही बता रहा है. बार बार अलग-अलग टीमों ने यह पूछा कि इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग शामिल हैं, लेकिन उसने घटना के पीछे का कारण रोडरेज ही बताया. पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि क्या किसी ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम रितुराज को दिया. रितुराज से यह भी पूछा गया कि क्या किसी ने रूपेश की हत्या की सुपारी दी लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया.

आज रिमांड के आखिरी दिन पुलिस रितुराज से क्या कुछ नया निकलवा पाती है. क्या इससे रुपेश हत्याकांड की जांच को नई दिशा मिल पाएगी. रूपेश सिंह के परिवार वाले अभी भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि हत्या की वजह रोडरेज है. अगर पटना पुलिस रोडरेज के अलावा कोई और कारण लेकर सामने आती है तो परिवार वालों को शायद भरोसा हो जाए. लेकिन पटना पुलिस की तरफ से बताई गई रोडरेज की कहानी रुपेश के परिजनों को हजम नहीं हो रही. उधर बाकी तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सूत्र बता रहे हैं कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है वैसे-वैसे पटना पुलिस पर दबाव भी बढ़ रहा है. 1 दिन बाद बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू होना है. ऐसे में पुलिस के ऊपर भी है कि बाकी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करें. उसके सामने चुनौती है कि वह रितुराज को रूपेश की हत्या की वजह बता रही है और रितुराज ही आरोपी है तो परिवार वालों को कैसे संतुष्ट किया जाए. परिवार वाले संतुष्ट नहीं होते हैं तो मामला विधानसभा में भी गर्मा जाएगा और सरकार को फजीहत झेलनी पड़ेगी.