ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला

RLJP ने मनाई लोकनायक की जयंती, पारस बोले- जेपी के सपनों को साकार कर रही केन्द्र सरकार

RLJP ने मनाई लोकनायक की जयंती, पारस बोले- जेपी के सपनों को साकार कर रही केन्द्र सरकार

11-Oct-2022 05:59 PM

PATNA : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय लोजपा के कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने जेपी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। जेपी को याद करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कार्यकर्ताओं से जयप्रकाश नारायण के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जेपी के बताए रास्ते पर चलकर बिहार में गांव गरीब, दलित पिछड़ा, किसान एवं नौजवान के हक और अधिकार को दिलाने की लड़ाई लड़ने का संकल्प लें।


पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने जब बिहार में लोजपा की स्थापना की थी उसी समय से आजतक हमारी पार्टी उसी रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जब देश में लोकतंत्र खतरे में था और कांग्रेस के द्वारा लोकतंत्र को कुचला जा रहा था तो 1974 में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र को बचाने और लोकतंत्र को बहाल करने की लड़ाई दिवंगत नेता रामविलास पासवान और हमारे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार से शुरूआत कर संघर्ष का शंखनाद किया गया। स्वतंत्रता संग्राम की लम्बी लड़ाई उनके द्वारा लड़ी गई थी और स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के आंदोलन के बाद 1974 में देश में हुए दूसरे सबसे बड़े आंदोलन में अपातकाल के समय उनके नेतृत्व में हुए जन आंदोलन ने देश की दशा और दिशा दोनों को बदल दिया।


जयप्रकाश नारायण ने कभी भी सत्ता और शासन को आत्मसात नहीं किया। उनका पूरा जीवन संघर्ष भरा रहा। उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पशुपति पारस ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा देकर देश में जो बदलाव का सपना देखा था उस सपने को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा किया जा रहा है। जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थली सिताब दियारा में उनकी आदमकद मूर्ति लगाने का फैसला एवं उनके याद में वहां भव्य स्मारक बनाने का निर्णय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के द्वारा कैबिनेट से पास कर लिया गया था और आज देश के गृहमंत्री अमित शाह जी ने सिताब दियारा पहुँचकर उनकी जन्मस्थली पर भव्य आदमकद प्रतीमा का अनावरण किया।


उन्होंने कहा कि जेपी को जो सम्मान केन्द्र की सरकार ने आज दिया, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इसका पूरजोर स्वागत करती है। पारस ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अतिम शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में जेपी की याद में स्मारक एवं अस्पताल और उनके योगदान को देश के सामने लाने के लिए जेपी सिताब दियारा में और भी कई विकास का काम करने का निर्णय केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा लिया गया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में पार्टी की ओर से एक प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार सरकार 11 अक्टूबर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के दिन को राजकीय अवकाश की घोषणा करें।


जेपी की जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल चैधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव जियालाल, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रधान महासचिव केशव सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, उपाध्यक्ष महताब आलम, युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता चंदन कुमार, घनश्याम कुमार दाहा, राधाकान्त पासवान, सौलत राही, देवेन्द्र कुशवाहा, सद्याम हुसैन सहित अन्य नेताओं ने लोकनायक के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।