ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Chunav 2025 : जानिए कौन है मोहम्मद नौशाद जिनके मंच से PM को दी गई गाली? दिल्ली तक रखते हैं अपनी पहुंच vande bharat express : बिहार को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट Bihar News: ₹लाखों जलाने वाले इंजीनियर की रिमांड याचिका खारिज, पत्नी की गिरफ़्तारी के लिए वारंट की मांग सड़क परिवहन मंत्रालय के इस आदेश से बंद होगी Toll Plaza पर मनमानी, यात्रियों में ख़ुशी की लहर Bihar Weather: बिहार में कल से बारिश का प्रकोप, आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग

नीतीश को RJD का डर: JDU ने आनन फानन में अपने रंगीले पूर्व विधायक से पल्ला झाड़ा

नीतीश को RJD का डर: JDU ने आनन फानन में अपने रंगीले पूर्व विधायक से पल्ला झाड़ा

29-Oct-2022 09:56 PM

By Shashi Bhushan

PATNA: 15 सालों से अपने कारनामों से चर्चे में रहने वाले पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह से आखिरकार JDU ने पल्ला झाड़ लिया. JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि सिवान के बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह से उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, उन्हे तो काफी पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है. उमेश कुशवाहा का ये बयान तब आया जब श्याम बहादुर सिंह ने ये एलान कर दिया कि गोपालगंज उप चुनाव में वे RJD के उम्मीदवार का विरोध करेंगे और साधु यादव की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. 


श्याम बहादुर के इस एलान के कुछ घंटे बाद ही जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान आया, उन्होंने कहा- हमारी पार्टी को श्याम बहादुर सिंह से कोई मतलब नहीं है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय श्याम बहादुर सिंह को काफी पहले पार्टी से निकाला जा चुका है. जिस समय उन्होंने ये कहा था कि वो पटना के गांधी मैदान में पियक्कड़ों का सम्मेलन कराएंगे तभी जदयू ने श्याम बहादुर सिंह को निष्कासित कर दिया था वह पार्टी में नहीं हैं. इसलिए वे क्या बोलते हैं इसका JDU नोटिस नहीं लेती. 

श्याम बहादुर को कब निकाला? 

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि JDU ने नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले पूर्व विधायक श्याम बहादुर को पार्टी से कब निकाला? उमेश कुशवाहा कह रहे हैं कि जिस दिन श्याम बहादुर ने शराबबंदी के खिलाफ बयान दिया था उसी दिन उन्हे पार्टी से निकाल दिया गया था. ये वाकया इसी साल जनवरी महीने का  है जब श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि वे पटना के गांधी मैदान में पियक्कड़ों का सम्मेलन कराएंगे और शराबबंदी कानून बदलने की मांग करेंगे. लेकिन उसके बाद JDU ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी थी कि श्याम बहादुर को पार्टी से निकाला गया है.

बल्कि श्याम बहादुर हाल के दिनों तक JDU के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं.  जनवरी के बाद सिवान में JDU की जो भी बैठक हुई उसमें श्याम बहादुर शामिल हुए. वे लगातार JDU की ओर से बयान देते रहे. कुछ महीने पहले जब राज्यसभा के चुनाव में RJD ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को टिकट नहीं दिया था तो श्याम बहादुर सिंह ने उन्हे JDU में शामिल होने का खुला ऑफर दिया था. मीडिया में ये सारी खबरें आयीं लेकिन JDU ने एक बार भी नहीं कहा कि श्याम बहादुर अब पार्टी में नहीं हैं. 


RJD का डर 

JDU के एक सीनियर नेता ने बताया कि ये RJD की नाराजगी का डर है कि आनन फानन में बयान जारी कर श्याम बहादुर से पल्ला झाड़ा गया है. ये जगजाहिर है कि लालू परिवार को साधु यादव से कितना एलर्जी है. श्याम बहादुर गोपालगंज उप चुनाव में साधु यादव की पत्नी के लिए प्रचार करने का एलान कर रहे हैं. ऐसे में JDU अगर उन पर तुरंत कारवाई नहीं करता तो लालू- तेजस्वी के नाराज होने का डर था. तभी ये कहा गया कि हमने श्याम बहादुर से महीनों पहले संबंध खत्म कर लिया है. पिछले 15 सालों में श्याम बहादुर सिंह ने बार बालाओं के साथ अश्लील डांस से लेकर ना जाने कितने गुल खिलाए. लेकिन पार्टी ने कभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. ये पूरे JDU को मालूम था कि श्याम बहादुर की सीधी पंहुच कहाँ तक है. लेकिन जहाँ तक उनकी पंहुच थी वह खुद ही RJD से डरे सहमे हैं तो श्याम बहादुर कैसे बचते?