Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी
03-Nov-2022 04:02 PM
By MUKESH
PATNA: पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ दायर रिट याचिका पर अब 4 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे ONLINE सुनवाई की जाएगी। गोपालगंज के वोटर दीपू कुमार सिंह ने मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुबह सुनवाई होनी थी लेकिन अब यह सुनवाई 4 नवम्बर को होगी। इस रिट याचिका की सुनवाई जस्टिस मोहित कुमार शाह करेंगे। पूरी सुनवाई ऑनलाइन मोड में होगी।
बता दें कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग जारी है। करीब दो घंटा और मतदान होगा। जिसके बाद ईवीएम को सील किया जाएगा। गौरतलब है कि 01 नवम्बर को गोपालगंज के एक वोटर दीपू कुमार सिंह ने गोपालगंज के आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर किया था और उनके नामांकन की जांच की मांग की थी। साथ ही मोहन गुप्ता की उम्मीदवारी को रद्द करने की अपील भी की गयी थी। आज इस मामले पर जस्टिस मोहित कुमार शाह की एकलपीठ में सुनवाई होनी थी लेकिन अब इस मामले में सुनवाई 4 नवम्बर को होगी।
गोपालगंज के वोटर दीपू कुमार सिंह ने पटना हाईकोर्ट में मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ एक रिट याचिका दायर किया था। उनका कहना था कि मोहन गुप्ता राजद से गोपालगंज के उम्मीदवार हैं जिन्होंने नामांकन भरते समय में तथ्यों को छिपाने का काम किया है। फार्म सी-4 में लंबित आपराधिक मामलों को लेकर उन्होंने गलत सूचना दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने भी महागठबंधन के प्रत्याशी मोहन गुप्ता के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा था और मोहन गुप्ता का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। बीजेपी का आरोप था कि मोहन गुप्ता के खिलाफ शराब कंपनी से जुड़े मामले में झारखंड के गिरिडीह में एक एफआईआर दर्ज है लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी अपने शपथ पत्र में नहीं दी है।
बीजेपी ने यह आरोप लगाया था कि यह मामला वोटर्स से फैक्ट छुपाने की श्रेणी में आता है। आज गोपागंज उपचुनाव का मतदान जारी है। करीब दो घंटे और बचे हैं जिसके बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। 6 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी और जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।