Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 3 और लोगों की भी जान गई; लैंडिंग के दौरान हादसा Ajit Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी CM जिस विमान पर थे सवार वह हुआ क्रैश, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी.... Bihar school News : शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने से पहले करेंगे ‘पाठ टीका’ तैयार, जानिए क्या है पूरा नियम; मिड डे मील में भी बढ़ेगी सतर्कता NEET student death : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : हेडक्वार्टर ने SIT से मांगा 40 सवालों का जवाब, पीड़िता के परिजनों से क्यों हो रही पूछताछ ? इसका भी मिला आंसर Bihar police controversy : दरभंगा में गालीबाज SHO का मनमौजी ! महिला डॉक्टर से बदसलूकी और गाली -गलौज का वीडियो वायरल; ड्राइवर से किया बदतमीजी Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था
19-Jun-2020 05:49 PM
MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने स्वीकार किया है कि दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी. रिया ने कहा कि उन्हें सुशांत का घर डरावना लगने लगा था. लेकिन उस घर को उन्होंने सुशांत के कहने पर ही छोड़ा था.
इसको भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड सुशांत के अंतिम संस्कार में जाने से रोकने पर रिया ने किया खुलासा, लेकिन करोड़ों रुपए का राज पुलिस से छिपाई
11 घंटे की पूछताछ में रिया ने क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड बतायी जा रही रिया चक्रवर्ती से कल मुंबई पुलिस ने 11 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने इस दौरान कई बातों की जानकारी दी. रिया ने बताया कि वो 7 सालों से सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों साथ रह रहे थे लेकिन रिया ने कहा कि उन्होंने सुशांत का घर तभी छोड़ा जब सुशांत ने खुद उनसे घर से जाने को कह दिया था.
मुझे डरावना लगने लगा था सुशांत का घर
रिया चक्रवर्ती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे सुशांत का घऱ डरावना लगने लगा. रिया ने कहा कि सुशांत डिप्रेशन के मरीज हो चुके थे और उसे डर लगता था. हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि सुशांत के परिवार से उसे कोई दिक्कत नहीं थी. रिया ने स्वीकारा की सुशांत से उसकी शादी होने वाली थी और उसने सुशांत के पिता से फोन पर एक-दो दफे बात भी की थी.
रिया ने पुलिस को बताया कि 7 साल पहले उसकी मुलाकात सुशांत से हुई थी. 2013 में सुशांत शुद्ध देशी रोमांस फिल्म कर रहे थे और रिया फिल्म मेरे डैड की मारुति कर रहीं थीं. दोनों ही फिल्मों के सेट आसपास थे और वहीं पहली बार मुलाकात हुई थी. उसके बाद दूसरे जगहों पर भी मुलाकातें होती रहीं जो रिलेशनशिप में बदल गयी.
रिया ने कहा-एक साल से मानसिक तनाव में थे सुशांत
पुलिस पूछताछ में रिया ने बताया कि पिछले साल से ही सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने थे. 2019 में सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने पर उनके साथ डॉक्टर के पास गई थीं. डॉक्टरों ने उन्हें दवाओं का कोर्स पूरा करने और रेगुलर क्लीनिक आने को कहा था. रिया ने पुलिस को कहा कि सुशांत अक्सर दवायें नहीं लेते थे. रिया के मुताबिकसुशांत जब ज्यादा परेशान होते थे तो पुणे के पावना में अपने फार्म हाउस पर जाते थे.
जीनियस छात्रों की मदद करना चाहते थे सुशांत
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रिया के साथ साथ सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की. श्रुति मोदी ने पुलिस को बताया कि सुशांत कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम की NGO बनाना चाहते थे. वे स्पेशल प्रोजेक्ट जीनियसेज एंड ड्रॉप आउट्स पर भी काम कर रहे थे. सुशांत ने वर्चुअल गेम्स की कंपनी बनाने की तैयारी की थी. वे इस प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे.
MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने स्वीकार किया है कि दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी. रिया ने कहा कि उन्हें सुशांत का घर डरावना लगने लगा था. लेकिन उस घर को उन्होंने सुशांत के कहने पर ही छोड़ा था.
इसको भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड सुशांत के अंतिम संस्कार में जाने से रोकने पर रिया ने किया खुलासा, लेकिन करोड़ों रुपए का राज पुलिस से छिपाई
11 घंटे की पूछताछ में रिया ने क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड बतायी जा रही रिया चक्रवर्ती से कल मुंबई पुलिस ने 11 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने इस दौरान कई बातों की जानकारी दी. रिया ने बताया कि वो 7 सालों से सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों साथ रह रहे थे लेकिन रिया ने कहा कि उन्होंने सुशांत का घर तभी छोड़ा जब सुशांत ने खुद उनसे घर से जाने को कह दिया था.
मुझे डरावना लगने लगा था सुशांत का घर
रिया चक्रवर्ती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे सुशांत का घऱ डरावना लगने लगा. रिया ने कहा कि सुशांत डिप्रेशन के मरीज हो चुके थे और उसे डर लगता था. हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि सुशांत के परिवार से उसे कोई दिक्कत नहीं थी. रिया ने स्वीकारा की सुशांत से उसकी शादी होने वाली थी और उसने सुशांत के पिता से फोन पर एक-दो दफे बात भी की थी.
रिया ने पुलिस को बताया कि 7 साल पहले उसकी मुलाकात सुशांत से हुई थी. 2013 में सुशांत शुद्ध देशी रोमांस फिल्म कर रहे थे और रिया फिल्म मेरे डैड की मारुति कर रहीं थीं. दोनों ही फिल्मों के सेट आसपास थे और वहीं पहली बार मुलाकात हुई थी. उसके बाद दूसरे जगहों पर भी मुलाकातें होती रहीं जो रिलेशनशिप में बदल गयी.
रिया ने कहा-एक साल से मानसिक तनाव में थे सुशांत
पुलिस पूछताछ में रिया ने बताया कि पिछले साल से ही सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने थे. 2019 में सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने पर उनके साथ डॉक्टर के पास गई थीं. डॉक्टरों ने उन्हें दवाओं का कोर्स पूरा करने और रेगुलर क्लीनिक आने को कहा था. रिया ने पुलिस को कहा कि सुशांत अक्सर दवायें नहीं लेते थे. रिया के मुताबिकसुशांत जब ज्यादा परेशान होते थे तो पुणे के पावना में अपने फार्म हाउस पर जाते थे.
जीनियस छात्रों की मदद करना चाहते थे सुशांत
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रिया के साथ साथ सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की. श्रुति मोदी ने पुलिस को बताया कि सुशांत कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम की NGO बनाना चाहते थे. वे स्पेशल प्रोजेक्ट जीनियसेज एंड ड्रॉप आउट्स पर भी काम कर रहे थे. सुशांत ने वर्चुअल गेम्स की कंपनी बनाने की तैयारी की थी. वे इस प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे.