ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

अग्रणी ग्रुप की मनमानी से नाराज़ रेरा ने कसा शिकंजा, अब प्रोपर्टी बेचकर खरीददारों का पैसा वापस करेगा

अग्रणी ग्रुप की मनमानी से नाराज़ रेरा ने कसा शिकंजा, अब प्रोपर्टी बेचकर खरीददारों का पैसा वापस करेगा

30-Jan-2021 07:39 AM

PATNA : पटना के अग्रणी ग्रुप से फ्लैट खरीदने का सपना पालने वाले लोगों को रेरा ने बड़ी राहत दी है। अग्रणी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की मनमानी को देखते हुए रेरा ने बड़ा फैसला किया है। रेरा ने अग्रणी ग्रुप को उसकी प्रॉपर्टी यानी जमीन के डीड रेरा के सामने सरेंडर करने का निर्देश दिया है। बार-बार निर्देश देने के बाद अग्रणी जमीन के खरीददारों को पैसा वापस नहीं लौटा रहा था ऐसे में रेरा फिलहाल अग्रणी ग्रुप की चार प्रॉपर्टी को बेचकर खरीदारों को उनका पैसा लौट आएगा। 


रेरा के सामने अग्रणी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज को लेकर लगातार शिकायत करने वालों की तादाद बढ़ रही थी। अब तक ग्रुप ने लगभग 700 लोगों को जमीन या फ्लैट उपलब्ध नहीं कराया है। इन सब ने रेरा के समक्ष आवेदन किया। अग्रणी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज पर लोगों का 50 करोड़ से ज्यादा बकाया है। रेरा के अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह और सदस्य आर बी सिन्हा की बेंच ने शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के बाद शुक्रवार को यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद अग्रणी ग्रुप ऑफ कंपनी के संचालक खरीदारों का पैसा नहीं लौटा रहे हैं। रेरा और खरीदारों दोनों को भ्रमित कर रहे हैं कि निर्माण स्थल पर काम हो रहा है। ऐसे में अब अग्रणी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की जमीन बेचकर उसका पैसा लौटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। 


रेरा ने अग्रणी ग्रुप की जिन संपत्तियों के डीड मांगी है उनमें सोनपुर के पास परमानंदपुर में प्रकृति विहार प्रोजेक्ट, कंकड़बाग के योगीपुर स्थित हाउस नंबर ए 15, भूतनाथ रोड स्थित अवध अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए 403 के साथ-साथ दानापुर स्थित मौलाना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 7 से 8 कट्ठा जमीन की डीड शामिल है। इसके साथ-साथ रेरा बेंच में अग्रणी ग्रुप आफ कंपनीज के तीन निदेशकों पर सुनवाई में उपस्थित होने के कारण 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। उन्हें अगली सुनवाई में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है।