ब्रेकिंग न्यूज़

School News: स्कूलों के नाम में न लगाएं ग्लोबल या इंटरनेशनल, सरकार ने जारी किया सख्त आदेश School News: स्कूलों के नाम में न लगाएं ग्लोबल या इंटरनेशनल, सरकार ने जारी किया सख्त आदेश RAID IN PATNA : पटना सिविल कोर्ट कैंपस की दुकान में रेड, इस वजह से नाराज हुए फूड इंस्पेक्टर; शॉप सील करने का आदेश AADHAAR Card Online Update: आधार कार्ड को अब घर बैठे करें अपडेट, जानिए.. नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस चेंज करने का आसान तरीका AADHAAR Card Online Update: आधार कार्ड को अब घर बैठे करें अपडेट, जानिए.. नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस चेंज करने का आसान तरीका Bihar Road Authority : बिहार सरकार खुद बनाएगी एक्सप्रेस-वे, केंद्र पर नहीं रहेगा भरोसा! यूपी मॉडल पर बनेगी विशेष अथॉरिटी Bihar Crime News: बिहार में दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी का वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार में दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी का वीडियो वायरल Fake railway ticket : AI से टिकट बनाकर यात्रा कर रहा था स्टूडेंट कर ग्रुप, TTE को हुआ शक; जानिए फिर क्या हुआ Success Story: कौन हैं IPS नचिकेता झा, जिन्हें मिली NSCS में बड़ी जिम्मेवारी; कैसे हासिल किया मुकाम?

JDU का वर्चुअल सम्मेलन : RCP सिंह ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को बताया बेस्ट, बोले.. कोरोना की तीसरी लहर से बचना जरूरी है

JDU का वर्चुअल सम्मेलन : RCP सिंह ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को बताया बेस्ट, बोले.. कोरोना की तीसरी लहर से बचना जरूरी है

20-Jun-2021 12:30 PM

PATNA : बिहार में संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद जनता दल यूनाइटेड की तरफ से आज पहली बार वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह आज पार्टी के लगभग एक हजार प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल मोड में जुड़कर कोरोना जागरुकता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद हैं. वर्चुअल सम्मेलन की शुरुआत के साथ आरसीपी सिंह ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बेस्ट करार दिया है. 


आरसीपी सिंह ने कहा है कि कोरोना की लहर का मुकाबला जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, वह अद्वितीय है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है और बिहार की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में है. आरसीपी सिंह ने कहा कि आज भले ही कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई हो. लेकिन हमें तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सचेत रहने की जरूरत है.


आरसीपी सिंह ने वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह बात ठीक तरीके से समझ लेनी चाहिए कि कोरोना की लहर से केवल टीकाकरण ही बचा सकता है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर को लेकर जो आशंका व्यक्त की है उसके बीच हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कैसे टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाए.


जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि देश में चेचक और पोलियो जैसी बीमारी पर हमने वैक्सीन के जरिए काबू पाया है. चेचक जैसी बीमारी की वजह से एक समय गांव के गांव बर्बाद हो जाते थे लेकिन आज वह दौर गुजर चुका है.कोरोना महामारी को भी हम केवल वैक्सीनेशन से ही मात दे सकते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाया करती थी लेकिन आज गर्भावस्था की शुरुआत के साथ उन्हें टीका देने का काम शुरू हो जाता है, जो नवजात के जन्म लेने के बाद तक जारी रहता है. 


आरसीपी सिंह ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हम जैसे लोगों ने टीके लगवा लिए हैं तो आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. आरसीपी सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जनता दल यूनाइटेड के साथ ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कोरोना को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि अब यह काम सरकार के साथ-साथ राजनीतिक संगठन को भी करना होगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि वैसे बूथ अध्यक्ष जो कोरोना जागरूकता और टीकाकरण अभियान में बढ़िया काम करेंगे, पार्टी उन्हें सम्मानित करेगी.