ब्रेकिंग न्यूज़

दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक Bihar Politics: काले कपडे पर आमने-सामने नीतीश-रोहिणी, लालू की बेटी ने सीएम को बता दिया हिटलर

सीएम नीतीश की चोट पर RCP का बड़ा बयान, कहा - भूंजा पार्टी के कारण लगी चोट

सीएम नीतीश की चोट पर RCP का बड़ा बयान, कहा - भूंजा पार्टी के कारण लगी चोट

05-Nov-2022 05:56 PM

PATNA  : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य कारणों से परेशान चल रहे हैं। बिहार के सीएम को छठ पूजा के दौरान गंगा घाट पर चोट लगी थी। जिसके बाद नीतीश कुमार बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में चुनाव प्रचार नहीं गए। इन्होंने वीडियो जारी कर महागठबंधन के लिए वोट मांगा, इसके साथ ही इनको सोनपुर मेले का उद्घाटन करने भी जाना था, वहां भी नहीं जा सके। इसी कड़ी में अब कभी उनके ही पार्टी के नेता रहे और नीतीश के काफी पसंदीदा नेता रहे आरसीपी सिंह ने बड़ा हमला बोला है। 


दरअसल, एक निजी समारोह में शामिल होने पहुचें पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को लगे चोट के ऊपर कहा कि बिहार के हालात काफी खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री कहीं दौरे पर निकलते हो और उनके साथ कोई दुर्घटना हो जाए, इससे खराब क्या हो सकता है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छठ घाट का निरक्षण करने निकलते हैं, पूरा सरकारी अमला उनके साथ है, सरकारी स्टीमर हैं, सबलोग उनके साथ हैं और मुख्यमंत्री स्टीमर में सवार हैं और वो टकरा जाती है और मुख्यमंत्री को चोट लग जाता है,आखिरकार क्या है ये ? इतना लाव - लस्कर का आख़िरकार फिर मतलब क्या रह जाता है ? जिस राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं वहां का जनता किस तरह सुरक्षित रह सकता है।  हकीकत यह है की कोई भी किसी भी चीज़ पर ध्यान नहीं दें रहा है। 


इसके आगे आरसीपी सिंह ने कहा कि दरअसल वहां कोई भी लोग घाट का निरक्षण करने नहीं गए थे, बल्कि वो लोग मौज - मस्ती करने गए थे, इसलिए वो लोग मौज - मस्ती कर रहे होंगे। वहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूंजा पार्टी चल रहा होगा, सबलोग गप्पें लड़ाने ने लगे होंगे। जो ड्राईवर होगा एवो भी इनकी बातों को सुन रहा होगा, उसकी भी रूचि जग गई होगी और ध्यान भटक गया होगा, इसी कारण स्टीमर टकराया गया होगा। 


गौरतलब हो कि, 15 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री जब अपने अधिकारियों के साथ छठ घाट का निरीक्षण कर रहे थे वो जेपी सेतु के पिलर से टकरा गया।  ये टक्कर कोई साधारण नहीं थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्टीमर पलट भी सकती थी। लेकिन, कोई अनहोनी नहीं हुई।  जिसके कुछ दिन बाद एक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम ने कहा था कि उनके पेट और पैर में चोट लगी है। जिसके बाद अब आरसीपी का यह बयान सामने आया है। ऐसे में अब देखना यह है कि इसको लेकर जदयू के नेता के तरफ से क्या बयान आता है और इसको लेकर वो क्या कुछ कहते हैं ?