UPI transaction Failed: पैसे कटे लेकिन पेमेंट हो गया फेल, UPI रिफंड कैसे और कब मिलेगा; जानिए... पूरी प्रक्रिया Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे Bihar Crime News: बिहार में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों की गोली मारकर हत्या; बदमाशों ने दोनों के चेहरे पर दागी गोलियां Bihar Crime News: बिहार में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों की गोली मारकर हत्या; बदमाशों ने दोनों के चेहरे पर दागी गोलियां Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया का स्क्वॉड कब होगा घोषित? ये खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी Elvish House Firing: भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी, सट्टा ऐप प्रमोशन को बताया कारण Elvish House Firing: भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी, सट्टा ऐप प्रमोशन को बताया कारण Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या; इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या; इलाके में सनसनी
12-Oct-2022 06:41 PM
PATNA: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में महान समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी, समाजवाद के पुरोधा डाॅ. राममनोहर लोहिया की 55वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोजपा कार्यालय में मनायी गयी। इस मौके पर डाॅ.लोहिया के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित की गयी। पशुपति कुमार पारस ने इस मौके पर कहा कि डॉ. लोहिया ने सप्तक्रांति का आह्वान किया उसके जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था अब उस सपने को पूरा करने के काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में एन.डी.ए की सरकार कर रही है। एनडीए इन महान विभूतियों के द्वारा दिखाये गये रास्ते का संकल्प लेकर काम कर रही है।
इस मौके पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों के बीच उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पारस ने कहा कि डाॅ लोहिया के पुण्यतिथि के आज खास अवसर पर वर्तमान पीढ़ी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को डाॅ लोहिया के विरासत को और उनके विचारधारा को और उन्होनें अपने समाजवादी जीवन में देश में जो उच्च राजनीतिक मर्यादा का आर्दश स्थापित किया था, पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके द्वारा समाज में स्थापित किये गए मर्यादा और आर्दश तथा उनके उच्च मूल्यों को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। पशुपति पारस ने कहा कि डाॅ लोहिया का समाजवादी सिद्धांत था समाज में व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई दुराव और कोई दीवार न हों सब जन का मंगल हो।
पशुपति पारस ने कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति में डॉ राम मनोहर लोहिया ही देश की राजनीति में ऐसे प्रमुख समाजवादी नेता थे जिनकी चिंतनधारा और व्यक्तित्व का गहरा असर देश के लोगों के साथ ही हमारे दिवंगत नेता रामविलास पासवान पर हुआ और हमारे पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान भी उनके विचारों से प्रभावित होकर 1968 में डी.एस.पी की नौकरी छोड़कर समाज में दबे कुचलें, शोषित एवं वंचित समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए समाजिक एवं राजनीतिक जीवन की शुरूआत की।
पारस ने कहा कि डाॅ लोहिया के आज 55वीं पुण्यतिथि पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर बिहार सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार में भी डाॅ राममनोहर लोहिया के याद और स्मृति में एक संग्रहालय बनाया जाए और उस संग्रहालय में डाॅ लोहिया के जीवन पर एक पुस्तकालय वाचनालय भी हो जिससे आज की पीढ़ी समाजवादी आंदोलन से जुड़े सभी तथ्यों और विचारों और चिंतनों को जानकर उनके चिंतनों पर शोध कर सके।
डाॅ लोहिया के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय सचिव जियालाल, दलित सेना के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के.एल.राजोरा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, दलित सेना के संगठन महासचिव सुभाष बिहारी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, प्रवक्ता चंदन कुमार, कार्यालय प्रभारी संगठन सचिव राधाकान्त पासवान, देवेन्द्र कुशवाहा, सौलत राही, अंकित दूबे सहित अन्य नेताओं ने डाॅ लोहिया के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।