ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Patna road accident : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नगर निगम कर्मी मुन्ना कुमार की मौत, 2 घायल—कार चालक फरार; सीसीटीवी में तलाश Bihar expressways news : खुशखबरी...बिहार में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को लेकर शुरू हुआ काम, 245 किमी लंबी होगी सड़क 77वां गणतंत्र दिवस: बिहार भाजपा कार्यालय में संजय सरावगी ने फहराया तिरंगा, सम्राट भी रहे मौजूद; जनता को दिया यह संदेश 112 Bihar : डायल 112 से जुड़ेंगी निजी एम्बुलेंस, बिहार सरकार का नया प्लान; जानिए क्या मिलेगा फायदा Mirzapur sweet : पापा की सेहत के लिए बेटे ने बनाई गुड़ वाली खास बर्फी, स्वाद ऐसा कि नेता-अफसर भी हुए दीवाने Success Story : बिहार के छोटे गांव से अमेरिका की AI रिसर्च लैब तक, पढ़िए सत्यम कुमार की प्रेरणादायक कहानी UPSC Topper : दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी — पहले ही प्रयास में AIR 6 हासिल कर बनीं IAS Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर किया झंडा तोलन, लोगों में दिखी उत्साह की लहर

राशिद क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

राशिद क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

19-Oct-2023 06:57 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के राशिद प्राइवेट एंड डे केयर सेंटर में भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यह क्लिनिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक में स्थित है। जहां चार साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


मृत बच्ची की पहचान मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर निवासी मुन्ना सरदार के 4 वर्षीय बेटी माही के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने राशिद क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाज के नाम पर बीस हजार रूपये पहले ले लिया गया लेकिन सही रूप से उपचार नहीं होने से बेटी की मौत हो गयी। अस्पताल के मालिक इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें सजा मिलने चाहिए।


 मृतका के परिजन ने बताया कि माही को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद 8 दिन पहले डपरखा कोसी कॉलोनी चौक स्थित राशिद क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर में उसे एडमिट कराया गया था। तब क्लिनिक के मालिक ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रूपया लिया लेकिन उसकी मौत हो गयी। परिजन इलाज में लापरवाही से मौत की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने क्लिनिक पर परिजनों की भीड़ उमड़ गई। 


लोगों का कहना था कि इस क्लिनिक में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है। हर बार लोग क्लिनिक के ऑनर की लापरवाही बताते हैं। इस बार भी क्लिनिक के मालिक पर मृतका के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि क्लिनिक के मालिक की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गयी है। बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बिना सही मानक के कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम संचालित हो रहे है और इनका संचालन भी बिना डिग्रीधारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है। 


जबकि क्लिनिक के मालिक मोहम्मद मंजर ने मृतका के परिजनों के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया। मंजर का कहना है कि पेसेंट सुबह आया हुआ था जिसे बेहतर ईलाज के लिए यहां से रेफर किया गया था। बच्ची की मौत हमारे क्लिनिक में नहीं हुई बल्कि दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है। 



SUPAUL: सुपौल के राशिद प्राइवेट एंड डे केयर सेंटर में भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यह क्लिनिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक में स्थित है। जहां चार साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


मृत बच्ची की पहचान मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर निवासी मुन्ना सरदार के 4 वर्षीय बेटी माही के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने राशिद क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाज के नाम पर बीस हजार रूपये पहले ले लिया गया लेकिन सही रूप से उपचार नहीं होने से बेटी की मौत हो गयी। अस्पताल के मालिक इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें सजा मिलने चाहिए।


 मृतका के परिजन ने बताया कि माही को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद 8 दिन पहले डपरखा कोसी कॉलोनी चौक स्थित राशिद क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर में उसे एडमिट कराया गया था। तब क्लिनिक के मालिक ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रूपया लिया लेकिन उसकी मौत हो गयी। परिजन इलाज में लापरवाही से मौत की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने क्लिनिक पर परिजनों की भीड़ उमड़ गई। 


लोगों का कहना था कि इस क्लिनिक में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है। हर बार लोग क्लिनिक के ऑनर की लापरवाही बताते हैं। इस बार भी क्लिनिक के मालिक पर मृतका के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि क्लिनिक के मालिक की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गयी है। बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बिना सही मानक के कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम संचालित हो रहे है और इनका संचालन भी बिना डिग्रीधारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है। 


जबकि क्लिनिक के मालिक मोहम्मद मंजर ने मृतका के परिजनों के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया। मंजर का कहना है कि पेसेंट सुबह आया हुआ था जिसे बेहतर ईलाज के लिए यहां से रेफर किया गया था। बच्ची की मौत हमारे क्लिनिक में नहीं हुई बल्कि दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है।