ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”

राशिद क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

राशिद क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

19-Oct-2023 06:57 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के राशिद प्राइवेट एंड डे केयर सेंटर में भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यह क्लिनिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक में स्थित है। जहां चार साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


मृत बच्ची की पहचान मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर निवासी मुन्ना सरदार के 4 वर्षीय बेटी माही के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने राशिद क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाज के नाम पर बीस हजार रूपये पहले ले लिया गया लेकिन सही रूप से उपचार नहीं होने से बेटी की मौत हो गयी। अस्पताल के मालिक इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें सजा मिलने चाहिए।


 मृतका के परिजन ने बताया कि माही को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद 8 दिन पहले डपरखा कोसी कॉलोनी चौक स्थित राशिद क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर में उसे एडमिट कराया गया था। तब क्लिनिक के मालिक ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रूपया लिया लेकिन उसकी मौत हो गयी। परिजन इलाज में लापरवाही से मौत की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने क्लिनिक पर परिजनों की भीड़ उमड़ गई। 


लोगों का कहना था कि इस क्लिनिक में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है। हर बार लोग क्लिनिक के ऑनर की लापरवाही बताते हैं। इस बार भी क्लिनिक के मालिक पर मृतका के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि क्लिनिक के मालिक की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गयी है। बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बिना सही मानक के कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम संचालित हो रहे है और इनका संचालन भी बिना डिग्रीधारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है। 


जबकि क्लिनिक के मालिक मोहम्मद मंजर ने मृतका के परिजनों के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया। मंजर का कहना है कि पेसेंट सुबह आया हुआ था जिसे बेहतर ईलाज के लिए यहां से रेफर किया गया था। बच्ची की मौत हमारे क्लिनिक में नहीं हुई बल्कि दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है।