ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम

रामविलास पासवान को मरोणपरांत Padma Bhushan, केंद्र सरकार ने किया Padma पुरस्कारों का एलान

रामविलास पासवान को मरोणपरांत Padma Bhushan, केंद्र सरकार ने किया Padma पुरस्कारों का एलान

25-Jan-2021 09:19 PM

PATNA :  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल के लिए पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान दिया गया है. लोकसेवा में उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है. वहीं गोवा की राज्यपाल रहीं मृदुला सिन्हा को पद्मश्री सम्मान दिया गया है. पिछले साल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया था.


बिहार के 5 लोगों को पद्म सम्मान
केंद्र सरकार की ओर से पद्म सम्मान के लिए जारी सूची के मुताबिक बिहार के पांच लोगों को इस दफे पुरस्कार दिया जा रहा है. रामविलास पासवान को पद्मभूषण के अलावा स्व. मृदुला सिन्हा समेत चार को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. पद्मश्री सम्मान पाने वाले बिहारियों में चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिह के अलावा मधुबनी पेंटिंग की कलाकार दुलारी देवी और कलाकार रामचंद्र मांझी शामिल हैं.




कौन हैं दुलारी देवी
बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की दुलारी देवी मधुबनी पेंटिंग कलाकार हैं. उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा है. मल्लाह जाति से आने वाली दुलारी देवी की शादी 12 वर्ष में ही हो गई, जिसके बाद वे ससुराल आ गईं. इसी दौरान वे मशहूर और ख्यातिलब्ध कलाकार कर्पूरी देवी के घर झाड़ू-पोंछा का काम करने लगी. दुलारी देवी बताती हैं कि इस दौरान फुर्सत के समय में अपने घर-आंगन को माटी से पोतकर, लकड़ी की कूची बना कल्पनाओं को आकृति देने लगी.


एपीजे अब्दुल कलाम भी थे पेंटिंग के मुरीद
दुलारी देवी के पेंटिंग के मुरीद पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद भी थे. इससे पहले बिहार सरकरा ने भी दुलारी देवी को सम्मानित किया था. दुलारी देवी 7 हजार से ज्यादा पेंटिंग बना चुकी हैं. वैसे उनका गांव राटी मधुबनी पेंटिंग का गढ माना जाता है. ये तीसरा मौका है, जब मधुबनी जिले के रांटी गांव के किसी व्यक्ति को पद्य सम्मान से नावाज जाएगा. दुलारी देवी  से पहले गांव के और दो लोगों को यह सम्मान मिल चुका है.


कुल 119 को सम्मान
इस बार 119 लोगों को पद्म सम्मान मिलेगा. इसमें 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया जाएगा. जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत), सैंड कलाकार सुदर्शन साहू, पुरातत्वविद बीबी लाल को पद्मविभूषण सम्मान दिया गया है. वहीं, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत) और धर्म गुरू  कब्ले सादिक को पद्मभूषण सम्मान दिया जायेगा