Bihar Bhavan Mumbai : 30 मंजिला होगा मुंबई में बिहार भवन, मरीजों के लिए 240 बेड डोरमेट्री और स्मार्ट सुविधाएं; जानिए किसके अलावा क्या -क्या मिलेगी सुविधाएं Amrit Bharat Train : मोकामा,आरा -बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से होकर दौड़ेंगी 5 अमृत भारत ट्रेनें; CCTV और मॉडर्न टॉयलेट से होगी लैस NEET student death case : हत्या या साजिश ! नीट छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, आखिर किसके दवाब में बिना प्रूफ पुलिस ने दिया सुसाइड करार ? अब उठ रहे गंभीर सवाल Patna High Court : शराबबंदी कानून के तहत दो साल बाद मकान सील करना गैरकानूनी, सरकार पर लगा ₹50,000 का जुर्माना Nitish Kumar : बेतिया से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर रहेगा फोकस Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar weather : बिहार में कड़ाके की ठंड के बाद धूप से राहत, तराई में 19 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार
24-Feb-2020 12:08 PM
By Rahul Singh
PATNA: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में अपना अभिभाषण कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई है.
अभिभाषण की खास बातें
- 300 कॉलेज में वाईफाई की सुविधा दी जा रही है. हर जिले में इंजीनियर कॉलेज और महिला आईआईटी खोला जा रहा है. शहर और घरों में जल का जल पहुंचा दिया जाएगा. टोला संपर्क योजना के तहत टोलों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा.
- बजट का आकार बढ़कर 2019-20 में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुआ. शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. 2021 नई प्राथमिकी विद्यालय खोला गया. सभी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था की गई है. शिक्षकों की बहाली हो रही है. बालिका शिक्षा में सुधार हुआ है. मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों के करीब बराबर है.
- बिहार की जनता को चिकित्सा सुविधा को लेकर सरकार तत्पर हैं. कई योजनाएं चलाई जा रही है. आईजीआईएमएस में 2000 हजार से अधिक बेड और पीएमसीएच को 5 हजार बेड बनाने पर काम हो रहा है. 11 मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. राजवंशीनगर हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर बन रहा है. आईजीआईएमएस में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था की गई है. अब पीएमसीएच में किया जाएगा. मुजफ्फरपुर में कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा है.
- सड़क, पुलों के साथ निर्माण के साथ ही मरम्मत का काम देखना होगा. सीएम सेतु योजना के तहत 5 हजार से अधिक योजनाओं को पूरा किया गया. सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए 41 नगर निकाए की योजना है. बस स्टैंड का भी विकास किया जाएगा.
- खादी को बढ़ाया देने के लिए गांधी मैदान के पास देश का खोला गया बड़ा मॉल, गया छपरा और मुजफ्फरपुर में लेदर पार्क का काम चल रहा है. सरकार महिलाओं के संरक्षण और प्रोत्साहन को लेकर तत्पर हैं. पेंशन से वंचित वृद्धों को पेंशन दिया जा रहा है.
- पंचायती और नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. पुलिस बहाली में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जीविका से 5 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर कन्या उत्थान को लेकर काम हो रहा है. बेटियों के टिकाकरण कराने पर 2 हजार रुपए दिया जा रहा है.
- निर्धन परिवार को और ताड़ी रोजगार से जुड़े लोगों को जीविका चलाने के लिए योजना लागू की गई है. जर्जर बालिका हॉस्टलों के जगहों पर नया हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.
- बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में हवाई फोटोग्राफी का काम शुरू हो गया है. 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक बिहार आए. आपदा पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए तत्पर हैं. भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ आ जाता है. बाढ़ और सूखा से पीड़ित करीब 45 लाख परिवार को मदद दी गई है.
- आपदाओं से निपटने के लिए इसरो से समझौता हुआ है. जिससे समय से पहले सूचना मिल जाएगी. परिवहन विभाग केे सभी कामों को ऑन लाइन कर दिया गया है. सम्मान पेंशन योजना के तहत 48 पत्रकारों को लाभ दिया गया.