बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवाहिता की हत्या के आरोपियों को दबोचा, कारतूस तस्करी का भी किया खुलासा पटना के बाद छपरा में बन रहा डबल डेकर रोड, डीएम और एसएसपी ने निर्माणकार्य में आ रही बाधा का लिया जायजा मुजफ्फरपुर: साले की हत्या के दोषी बहनोई को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव
06-Feb-2021 11:13 AM
DESK : सरकार ने 10 वीं पास 1.14 लाख लोग के लिये रोजगार सुनिश्चित कर दिया है. पंचायती राज विभाग की योजना के तहत अब हर घर नल जल योजना के संचालन करने वाल अनुरक्षक को हर महीने पांच हजार रुपये दिया जाएगा.
पंचायती राज विभाग के बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद योजना के क्रियान्वयन के लिये पंचायत के वार्ड स्तर तक निर्देश जारी कर दिया गया है,
इसके अनुसार अब हर माह राज्य के एक लाख 14 हजार 691 वार्डों में चयनित अनुरक्षक को 2000 रुपए मानदेय दी जाएगी और घर-घर से वसूली गई राशि में से 3000 रुपए मिलेंगे. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति यह प्रोत्साहन राशि हर तीन माह पर अनुरक्षक को देगी. इसके लिए अनुरक्षक को सुबह तीन घंटे और शाम में तीन घंटे मोटर चला कर टंकी भरना है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य के एक पंचायत में औसतन 200 घर हैं.एक घर से माह में 30 रुपए उपभोक्ता शुल्क वसूलना है. ऐसे में 6 हजार रुपये की वसूली होगी, जिसमें से 3 हजार रुपये अनुरक्षक को दिए जाएंगे.