Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"
25-May-2020 03:17 PM
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनायी है। कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार ने अपनी लोकप्रियता का दबदबा दिखाते हुए देश के कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया। नीतीश ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को तो पीछे छोड़ ही दिया है। साथ ही साथ उन्होनें कोरोना संकट की घड़ी में देश के अंदर बेहतर काम करने वाले देश के स्वास्थ्य मंत्री और डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ हर्षवर्धन को भी पछाड़ दिया है। हालांकि नीतीश लोकप्रियता की रेस में देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से थोड़ा पीछे जरुर रह गये हैं।
फेम इंडिया और एशिया पोस्ट सर्वे 2020 के 50 प्रभावशाली लोगों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोलहवां स्थान हासिल किया है।इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 99.6 प्रतिशत मतों के साथ टॉप पर घोषित हुए हैं। पीएम मोदी अपनी अपनी लोकप्रियता और काम को लेकर सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके कामों के कारण दूसरा स्थान मिला है जबकि गृह मंत्री अमित शाह तीसरे स्थान पर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिस्ट में जगह बनाते हुए कई दिग्गजों को पछाड़ा है। उन्होनें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है राहुल गांधी इस लिस्ट में नीतीश कुमार से काफी पीछे 21 वें पोजिशन पर हैं। जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नीतीश के ठीक बाद 17वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री और डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ हर्षवर्धन भी लोकप्रियता के मामले में नीतीश से पीछे रह गये हैं।
नीतीश कुमार ने न केवल राजनीतिक दिग्गजों को पछाड़ा है बल्कि कई गैर राजनीति हस्तियों को भी लिस्ट में मात दी है। फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा एक्टिव अभिनेताओं में एक अक्षय कुमार भी नीतीश से काफी पीछे हैं वहीं बाबा रामदेव भी नीतीश से पिछड़ गये हैं।हालांकि नीतीश ने लिस्ट में कई दिग्गजों को जरूर पछाड़ दिया है। लेकिन बतौर मुख्यमंत्री अगर देखा जाए तो वे इस रेस में खुद पिछड़ गये हैं। लिस्ट में जहां पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीतीश से उपर 21वें पोजिशन पर हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हेमंत से नीचे लेकिन नीतीश से उपर 13वें स्थान पर हैं। लेकिन इन सबों की लोकप्रियता को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छोटा कर दिया है उन्होनें 10वां स्थान हासिल किया है। लेकिन बतौर मुख्यमंत्री यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टॉप पर हैं।