ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी! Cyber Crime in Bihar: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर साइबर अपराधी, SP का फर्जी सोशल अकाउंट बनाकर करते थे ठगी Cyber Crime in Bihar: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर साइबर अपराधी, SP का फर्जी सोशल अकाउंट बनाकर करते थे ठगी Bihar News: बिहार के वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम का हाल देखिए.. सरकारी अस्पताल में मोबाइल की फ्लैश लाइट में कर दिया ऑपरेशन Bihar News: बिहार के वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम का हाल देखिए.. सरकारी अस्पताल में मोबाइल की फ्लैश लाइट में कर दिया ऑपरेशन Bihar News: बिहार में मोहर्रम जुलूस में दिखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, राफेल के साथ नजर आईं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह BIHAR: सहरसा में हाईवा-ऑटो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा, राजद कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा, राजद कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

26-Aug-2020 06:22 PM

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है. आरजेडी में रामा सिंह के शामिल होने के कयास को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. हाथ में पोस्टर लेकर राबड़ी आवास के बाहर पहुंचे राजद कार्यकर्ता रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं.


राबड़ी आवास के बाहर जो कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. वे सभी  वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. दरअसल ये कार्यकर्ता तेजस्वी से मिलकर ये कहना चाहते हैं कि किसी भी हाल में रामा सिंह को आरजेडी में जगह नहीं दी जाये. आरजेडी के वैशाली जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार राय ने कहा कि रामा सिंह की एंट्री किसी भी हाल में आरजेडी में नहीं होनी चाहिए. रामा सिंह 34 यादवों का हत्यारा है. हम लोग रामा सिंह को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे.


रामा सिंह को लेकर कुछ दिनों से लगातार ये खबरें सामने आ रही हैं कि वे आरजेडी का दामन थामने वाले हैं. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि तेजस्वी से उनकी नजदीकियां इनदिनों बढ़ गई हैं. ऐसा भी मन जा रहा है कीं तेजस्वी वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह को पार्टी में शामिल कर पार्टी के जनाधार  भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं.


पूर्व सांसद रामा सिंह जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम सकते हैं. वे राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के धुरविरोधी माने जाते हैं. रामा सिंह ने साफ कर दिया है कि लालू प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव की सहमति मिलने के बाद ही उन्होंने 29 अगस्त को आरजेडी में शामिल होने का फैसला किया है.


रामा सिंह ने आरजेडी में शामिल होने की तैयारी तो दो महीने पहले ही कर ली थी. उनके आरजेडी की सदस्यता लेने की 29 जून की तारीख भी तय हो गई थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही ये भी अटकलें हैं कि वो आरजेडी से अलग भी हो सकते हैं.


2014 में रामा सिंह लोजपा से लोकसभा सांसद बने थे. रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह बिहार के बाहुबली नेता के तौर पर जाने जाते हैं. 90 के दशक में रामा सिंह का एक नाम तेजी से उभरा था. हाजीपुर से सटे वैशाली के महनार इलाके में इनका बहुत नाम है. रामा सिंह पांच बार विधायक रहे हैं और 2014 के मोदी लहर में राम विलास पासवान की एलजेपी से वैशाली से सांसद रह चुके हैं.