Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली; दो की हालत नाजुक Patna Crime News: पटना में BSF जवान का बेटा पिछले 10 दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Patna Crime News: पटना में BSF जवान का बेटा पिछले 10 दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन लोकसभा में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, ऑफिस के बाद बॉस का फोन न उठाने का मिलेगा अधिकार 30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में विक्रम भट्ट गिरफ्तार, मुंबई और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पावर स्टार को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- सलमान खान के साथ दिखे तो अंजाम बुरा होगा Patna News: बिहार में दूध उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया Patna News: बिहार में दूध उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया Bihar Electricity Rate Hike: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है जोर का झटका, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने दरों में वृद्धि का भेजा प्रस्ताव Bihar Electricity Rate Hike: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है जोर का झटका, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने दरों में वृद्धि का भेजा प्रस्ताव
17-Nov-2024 04:44 PM
By First Bihar
PATNA: आखिरकार वो घड़ी आ गयी जिसका पटनावासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आज शाम पटना पहुंचे। फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगी। इस इवेंट में शामिल होने के लिए दोनों सुपरस्टार विशेष चार्टड विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 लिखे शर्ट में नजर आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर दोनों सुपरस्टार का पटनावासियों ने जोरदार स्वागत किया।
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने की तैयारी है। दरअसल साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट में शामिल होने के लिए पटना के गांधी मैदान में कुछ देर में पहुंचेंगे। जहां दोनों सुपरस्टार अपनी फिल्म पुष्पा 2 ट्रेलर के लॉन्चिंग पर मौजूद रहेंगे।
पुष्पा 2 के तमाम कलाकार भी गांधी मैदान में नजर आएंगे। इस इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का सेट तैयार किया गया है जो लोगों को अनवरत अपनी ओर आकर्षित करेगा। जब से पटना के युवाओं को इस बात की जानकारी मिली है तब से वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं। इवेंट में एंट्री के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गयी थी।
इस इवेंट को लेकर युवा वर्ग साउथ के सुपरस्टार से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आज गांधी मैदान खचाखच भरा रहेगा। जितनी भीड़ नेताओं की रैली में होती है उससे ज्यादा भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है। ऐसी चर्चा हो रही है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने जा रहा है। रविवार छुट्टी का दिन है इसलिए गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है।
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ इस फिल्म के सभी कलाकार पटना पहुंचे हैं। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं और तैयारियां भी जोरदार की गयी है। गांधी मैदान में दो करोड़ रूपये का सेटअप लगाया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। गांधी मैदान में Pushpa 2 The Rule Trailer लांचिंग इवेंट पर अब लोगों की नजरें टिकी हुई है। जब से लोगों ने सुना है कि अल्लू अर्जुन पटना आ रहे है तब से सब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर कल का इवेंट ग्रैंड होने वाला है। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनके फैंस मौजूद हैं।
दुनिया भर में फिल्म Pushpa 2 The Rule Trailer का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेलर की लॉचिंग के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना गया है जो काफी शॉकिंग भी है। पहले तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अल्लू अर्जून पटना आ रहे हैं। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही थी कि यह सब फेक खबर है। व्यूज बढ़ाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर इस बात का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब गांधी मैदान सजने लगा और लाइट एंड साउंड सेटअप लगने लगा तब लोगों को यकीन हुआ कि सही में अल्लू अर्जुन पटना के गांधी मैदान में आ रहे हैं। पटनावासियों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है। कुछ ही घंटे बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनके फैंस की भारी भीड़ देखी जा रही है।
रविवार की शाम 5 बजे गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ेगी। शाम 6 बजकर 03 मिनट पर Pushpa 2 The Rule Trailer के स्क्रीनिंग की घोषणा की जाएगी। यह ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है जिसे बड़े स्कीन पर दिखाया जाएगा। बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी Pushpa 2 The Rule फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये है। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मलयालम भाषा में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। पहले 15 अगस्त 2024 को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। फिल्म के रिलीज से पहले बिहार में इस फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया जाएगा। ऐसे में आज का दिन पटना के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।