राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड
24-Jun-2020 08:49 PM
PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के 83वें जयंती के शुभ अवसर पर आज डॉ शिप्रा मिश्रा द्वारा संपादित पुस्तक ‘दस्तक देते रहेंगे’ (वर्ष 1968 से 2000 तक डॉ मिश्र के सदन में दिये गए भाषणों का संकलन) का विमोचन पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ विनोद नारायण झा ने किया। पुस्तक की संपादक डॉ शिप्रा मिश्रा उनकी बड़ी पुत्रवधू एवं प्रबंधन सलाहकार हैं।
इस दौरान डॉ विनोद नारायण झा ने स्व. डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ जगन्नाथ मिश्रा इतिहास पुरुष हैं। अभी कुछ दिन पहले हमलोगों के बीच थे। उन्होंने कहा कि जब हम उन पंक्तियों को, उनके जीवन के पन्नों को हम उलटाते हैं, तो बहुत कुछ दिखता है। उसमें बिहार की संभावनाएं दिखती हैं। भविष्य दिखती है। बिहार के लिए क्या किया जा सकता है, वो भी दिखता है, जिसके लिए उन्होंने अथक प्रयास भी किया। वे 3 बार इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। नेता प्रतिपक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे। उन्होनें कहा कि डॉक्टर साहब के बारे में कई अनछुए पहलु जो हम नहीं जानते, जिसे बिहार के लोगों को जानना चाहिए। ऐसी बातें इस किताब में मिलेगी। कहा कि डॉ जगन्नाथ मिश्रा को हृदय की गहराईयों से नमन करते हैं और उनके रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष और स्व. डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के बड़े सुपुत्र डॉ संजीव मिश्र ने कहा कि बाबू जी को पुस्तकों से बहुत प्रेम था। उन्हें जब भी सरकारी कामकाज और लोकजीवन की जिम्मेदारियों से अवकाश मिलता, अपने कार्यालय में पुस्तकों के बीच खोये रहते थे। वे एक गंभीर लेखक थे। उनकी अब तक 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। निधन से ठीक पहले वे इस पुस्तक पर मंथन कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश यह काम अधूरा रह गया था। मैंने बाबूजी से गुरूमंत्र की दीक्षा ली थी एवं वे मेरे मार्गदर्शक भी रहे। मेरी पत्नी शिप्रा मिश्रा भी उनकी बड़ी पुत्रवधू के नाते उनके स्नेह एवं प्रेरणा से अभिभूत रहा करती थी। इसी प्रेरणा से उन्होंने उनके इस अधूरे कार्य को पूरा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ प्यारे लाल द्वारा किया गया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि डॉ मिश्रा विश्वविद्यालय के आचार्य पद से राजनीति के उच्च शिखर तक पहुंचे थे।वे अत्यंत मृदुभाषी, कुशल राजनीतिज्ञ, प्रख्यात अर्थशास्त्री के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। बता दें कि कोविड 19 के महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी सुरक्षा नियतायें का पालन करते हुए आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. कलानाथ मिश्र, बच्चा ठाकुर, उपेंद्र नारायण विद्यार्थी, श्याम बिहारी मिश्र, शेखर जी, जीवानंद झा, कामेश्वर सिंह, गजेंद्र सिंह और विजय नारायण झा आदि लोग उपस्थित रहे।