Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका
17-Feb-2022 01:56 PM
DESK: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान खुले मंच से बिहार और यूपी के लोगों को गाली दी। चन्नी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। चन्नी के इस बयान का पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप गुरु गोविंद जी महाराज और संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल दोंगे?
कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों से लड़ाती रही है। पंजाब में कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई-बहन मेहनत ना करते हों। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनायी थी। संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था। गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था क्या आप गुरू गोविंद जी और रविदास जी को भी पंजाब से निकाल दोंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के अबोहर में रैली को संबोधित कर रहे थे। PM के निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती है कि यूपी और बिहार के भइयों को घुसने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या संत रविदास जी को भी निकाल दोगे? पीएम मोदी ने कांग्रेस को नरसंहार का दोषी बताते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को दोबोरा सत्ता मिली तो पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
15 फरवरी की रैली का है मामला
बिहार-यूपी वालों को भइए कहने का वाकया पंजाब के रूपनगर में 15 फरवरी का है. प्रियंका गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ वहां रैली करने गयीं थीं. प्रियंका गांधी ने पहले पंजाब का मामला उठाया. उन्होंने भाषण में कहा-पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं आपके पंजाब में.. उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका के इतना बोलते ही चन्नी अपने हाथ में माइक लेते हैं . वे बोलते हैं- प्रियंका पंजाबियां दी बहू है. यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भइए आके इते राज नई कर दे. भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है. चन्नी के ये बोलते ही जो बोले सो निहाल के नारे लगते हैं. प्रियंका हंसती हुई पहले ताली बजाती हैं औऱ फिर खुद भी नारे लगाना शुरू कर देती हैं.
आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की कार्बन कॉपी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बना ली। दिल्ली के गली-मोहल्लों में ठेके खुलवा दिये। उनसे पंजाब में नशा खत्म करने की उम्मीद करना ही अब बेकार है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार पंजाब में बीजेपी को जिताइए ताकि यहां डबल इंजन की सरकार बने। जिससे पंजाब में तेजी से विकास होगा और पंजाब में औद्योगिक विकास होगा। पीएम मोदी ने पंजाब की जनता से एक मौका मांगा। गौरतलब है कि 18 फरवरी को पंजाब चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। इसके बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।