ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

PM मोदी ने दिया चन्नी को जवाब, बोले..संत रविदास जी का जन्म यूपी में और गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था क्या इन्हें भी पंजाब से निकाल दोंगे?

PM मोदी ने दिया चन्नी को जवाब, बोले..संत रविदास जी का जन्म यूपी में और गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था क्या इन्हें भी पंजाब से निकाल दोंगे?

17-Feb-2022 01:56 PM

 DESK: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान खुले मंच से बिहार और यूपी के लोगों को गाली दी। चन्नी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। चन्नी के इस बयान का पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप गुरु गोविंद जी महाराज और संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल दोंगे? 


कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों से लड़ाती रही है। पंजाब में कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई-बहन मेहनत ना करते हों। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनायी थी। संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था। गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था क्या आप गुरू गोविंद जी और रविदास जी को भी पंजाब से निकाल दोंगे? 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के अबोहर में रैली को संबोधित कर रहे थे। PM के निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती है कि यूपी और बिहार के भइयों को घुसने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या संत रविदास जी को भी निकाल दोगे? पीएम मोदी ने कांग्रेस को नरसंहार का दोषी बताते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को दोबोरा सत्ता मिली तो पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। 


15 फरवरी की रैली का है मामला
 बिहार-यूपी वालों को भइए कहने का वाकया पंजाब के रूपनगर में 15 फरवरी का है. प्रियंका गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ वहां रैली करने गयीं थीं. प्रियंका गांधी ने पहले पंजाब का मामला उठाया. उन्होंने भाषण में कहा-पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं आपके पंजाब में.. उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका के इतना बोलते ही चन्नी अपने हाथ में माइक लेते हैं . वे बोलते हैं- प्रियंका पंजाबियां दी बहू है. यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भइए आके इते राज नई कर दे. भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है. चन्नी के ये बोलते ही जो बोले सो निहाल के नारे लगते हैं. प्रियंका हंसती हुई पहले ताली बजाती हैं औऱ  फिर खुद भी नारे लगाना शुरू कर देती हैं.


आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की कार्बन कॉपी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बना ली। दिल्ली के गली-मोहल्लों में ठेके खुलवा दिये। उनसे पंजाब में नशा खत्म करने की उम्मीद करना ही अब बेकार है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार पंजाब में बीजेपी को जिताइए ताकि यहां डबल इंजन की सरकार बने। जिससे पंजाब में तेजी से विकास होगा और पंजाब में औद्योगिक विकास होगा। पीएम मोदी ने पंजाब की जनता से एक मौका मांगा। गौरतलब है कि 18 फरवरी को पंजाब चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। इसके बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।