Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
05-Dec-2024 01:51 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL : इस समय की बड़ी खबर बिहार के सुपौल से सामने आ रही है। यहां त्रिवेणीगंज में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई,जिसमें दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
दरअसल, यह घटना उस वक्त शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे। यह लोग किसी विवाद को लेकर नाराज़ थे और पुलिस पर दबाव बनाने आए थे। पुलिस ने इन्हें थाने से बाहर ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ वहाँ से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
लिहाजा सड़क जाम के कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे और उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा जिसके बाद जदिया SHO राजीव कुमार और पुलिस बल सब गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे जिसे देख कर भीड़ ने अचानक उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उसे खदेड़ने लगे।
जिसमें जदिया SHO राजीव कुमार चोटिल हो गए तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला उसे तान दिया और पुलिस बल एक्शन में आए और जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया।इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है। स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था,इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है। इधर घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल,पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है। मामले की गहन जांच जारी है।
इस मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया किअभी आधा पौने घंटा पहले सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है और जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के द्वारा पथराव किया गया है सूचना पर हम और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस के द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था,अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है मामले की तफ्तीश की जा रही है।
एसएचओ एसडीपीओ के द्वारा नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। घटना क्यों घटी इसके बारे में विस्तार से एसएचओ एसडीपीओ ही बता पाएंगे की घटना का तात्कालिक कारण क्या रहा है लेकिन यह घटना घटी थी और कुछ लोग यहां जाम करने आए थे,उनको हल्का बल प्रयोग कर हटा दिया गया है पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं घटना को लेकर कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है अभी वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।