ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Band: मुजफ्फरपुर में बिहार बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे हजारों कार्यकर्ता, विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी Bihar News: बिहार का सदर अस्पताल बना अखाड़ा, दो महिला कर्मियों के बीच जमकर मारपीट; वीडियो वायरल BIHAR BAND : गुंडों की पार्टी बनी BJP ? सड़क पर उतरकर आमलोगों के साथ साथ महिला और पत्रकारों से कर रहे बदतमीजी Bihar News: यह कैसा सम्मान? बिहार बंद के दौरान BJP नेता ने महिला टीचर का किया अपमान,सवाल पूछने पर कार्यकर्त्ता बरसाने लगीं थप्पड़ BIHAR BAND : एनडीए समर्थकों और RAF जवानों के बीच हुआ विवाद, NH-27 पर घंटों लगा रहा जाम Bihar News: बिहार में अब सुपर स्पीड से भेजे जाएंगे पार्सल, यहाँ ₹20 करोड़ खर्च कर होगा हाईटेक पोस्टल हब का निर्माण Bihar Politics : JDU के कद्दावर नेता ने अरुण कुमार को अंतिम समय में कर दिया चित्त, इस वजह से जॉइनिंग पर लग गया ग्रहण Nepotism in Bollywood: नेपोटिज्म पर सुनील सेट्टी के बेटे का छलका दर्द, कह दिया यह बड़ी बात; जाने… पूरा मामला GST on Sin Goods: सिगरेट का कश अब और महंगा, सिन गुड्स पर भारी GST की मार, पढ़ लीजिए... पूरी खबर New GST Rates: Popcorn विवाद पर लगी ब्रेक, कैरेमल से लेकर सादे पॉपकॉर्न तक की कीमत में बड़ी कटौती

पीएम ने भोजपुरी में की बात, बिहार में जगी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की आस

पीएम ने भोजपुरी में की बात, बिहार में जगी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की आस

05-Jul-2020 02:34 PM

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बीजेपी नेताओं के साथ भोजपुरी में लंबी बातचीत की।  पीएम मोदी बोले-बहुत सारा लोग बहुत बात कहत करे, लेकिन रउआ लोग सब कोई के गलत साबित कर देनी। पीएम के इस अंदाज में बातचीत के बाद भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का आस बहुत बढ़ गयी है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने कहा है कि पीएम मोदी भी चाहते हैं कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में जल्द शामिल किया जाए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। प्रधानमंत्री बोले “बिहार के सब भईवा-कार्यकर्ता एवं साथी लोग अभिनंदन के पात्र बानी जा। काफी लोग कहत रहे कि पूर्वी भारत में बहुत गरीबी बा। ओइजा कोरोना जादा फइली। लेकिन रउआ लोगिन सब कोई के गलत साबित कर देनी।” पीएम मोदी के इस अंदाज के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं में जबरदस्त उत्साह है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी से उन्होनें इस सिलसिले में मुलाकात भी की है। पीएम मोदी भोजपुरी के साथ-साथ राजस्थानी औऱ भोटी तीनों भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के इच्छुक हैं।


बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पीएम मोदी के भोजपुरी में बात करने के बाद आज भोजपुरी में ही बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी भाजपा के संगठन मंत्री रहल बाड़न, संगठन के काम के खातिर उ देश भर में घुमले बाड़न। हर इलाका में उ अच्छा समय तक रहल बाड़न। उ कई भाषा के जानकार बाड़न, उ जब बिहार आवे ले तो भोजपुरी में जरूर बात करें ले। उ चाहे लन की भोजपुरी भाषा के आठवीं अनुसूची में शामिल कईल जाए। 


संजय जायसवाल ने भोजपुरिया अंदाज में आगे कहा कि भाजपा में कोई काम चुनाव के दृष्टिकोण से ना हो ला। हमनी के प्रधानमंत्री जी से भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल करावे के मांग के समर्थन में मिलले रही जा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी खुद चाहे लन कि भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल कईल जाए साथे उ चाहे लन की भोजपुरी के साथ-साथ राजस्थानी और भोटी भाषा के भी यहां दर्जा देल जाए। 


बता दें कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बिहार समेत देश के 7 राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की। उनके सामने बीजेपी की 7 प्रदेश इकाइयों ने लॉकडाउन के बीच किए गए सेवा के कामों की रिपोर्ट पेश की। इन राज्यों में बिहार के अलावा राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम शामिल थे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने लाखों जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया। प्रवासी श्रमिकों को खाना, जूते-चप्पल, मास्क, सैनिटाइजर और महिलाओं को सैनेटरी पैड उपलब्ध कराए।