मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
20-Sep-2024 09:39 AM
By First Bihar
SUPAUL : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जिला में एक व्यक्ति ग़ोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना गुरुवार की देर रात का है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सीवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओभर ब्रिज के नीचे हनुमान चाय दुकान पर मो. कैफ, रुस्तम अली एव साहिल मियां ये तीनो चाय पीने गए थे। तभी मो. कैफ पिस्टल निकाल कर वहीं पर उसकी सफाई करने लगा। जिसके बाद पिस्टल से अचानक फायरिंग हो गई और बगल में बैठे कैफ के दोस्त रुस्तम मियां के पैर में लग गयी। ग़ोली लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई।
इस घटना के बाद मो. कैफ एवं साहिल ने घायल रुस्तम मिया को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रुस्तम मियां को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। वही घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और मो. कैफ को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
इधर, इस घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर हनुमान चाय दुकान पर शाम होते ही अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। ओवरब्रिज के नीचे होने के कारण वहां प्रशासन ध्यान नही दे पाती है। घायल की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव निवासी अलाउद्दीन मियां का पुत्र रुस्तम अली के रूप में हुई है।
SUPAUL : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जिला में एक व्यक्ति ग़ोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना गुरुवार की देर रात का है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सीवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओभर ब्रिज के नीचे हनुमान चाय दुकान पर मो. कैफ, रुस्तम अली एव साहिल मियां ये तीनो चाय पीने गए थे। तभी मो. कैफ पिस्टल निकाल कर वहीं पर उसकी सफाई करने लगा। जिसके बाद पिस्टल से अचानक फायरिंग हो गई और बगल में बैठे कैफ के दोस्त रुस्तम मियां के पैर में लग गयी। ग़ोली लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई।
इस घटना के बाद मो. कैफ एवं साहिल ने घायल रुस्तम मिया को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रुस्तम मियां को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। वही घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और मो. कैफ को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
इधर, इस घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर हनुमान चाय दुकान पर शाम होते ही अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। ओवरब्रिज के नीचे होने के कारण वहां प्रशासन ध्यान नही दे पाती है। घायल की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव निवासी अलाउद्दीन मियां का पुत्र रुस्तम अली के रूप में हुई है।