Bihar News: बिहार में स्टील प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव पेश, जानिए सरकार का प्लान Patna News: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीट विवाद, पूर्व रेलवे अफसर और भतीजी घायल Patna News: क्या आपकी दुकान या मकान भी पटना की सड़क के पास है, तो अब देना होगा इतना गुना टैक्स? जानिए पूरी डिटेल दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल
29-Jun-2020 06:11 PM
PATNA : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध पूरे देश में हो रहा है। कांग्रेस ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज करवाया था। अब तेजस्वी यादव ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कह दिया है कि सरकार अगर कीमतें कम नहीं करती है तो 5 जुलाई को पूरे बिहार में इसके खिलाफ 'साइकिल आंदोलन' चलाएंगे।
तेजस्वी यादव ने एलान करते हुए कहा कि अगर 4 जुलाई तक सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम 20 रुपये नहीं घटाए तो राजद आंदोलन करेगा। उन्होनें कहा कि 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के लोग पंचायत, ब्लॉक, प्रमंडल तक पूरे बिहार में 5 किलोमीटर साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
इससे पहले भी तेजस्वी यादव पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साइकिल लेकर पटना की सड़क पर उतरे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। अगर इन्हें सबक नहीं सिखाया तो आगामी वर्षों में यह सरकार जीना मुहाल कर देगी। गरीब चौतरफा मार से त्रस्त है। लोगों के रोजगार छिन गए और अब महंगाई की मार भी झेलेंगे। घर लौटे श्रमिक काम के अभाव में फिर वापस लौट रहे हैं। एक तो राज्य सरकार का करेला कड़वा, ऊपर से केंद्र का नीम चढ़ा।
राबड़ी देवी के आवास से डाकबंगला चौराहे तक की साइकिल यात्रा के बीच में नेता प्रतिपक्ष ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और कुर्छ कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर को रस्सी में बांधकर खींचा। कुछ कार्यकर्ता ठेले पर बाइक लेकर चल रहे थे। रास्ते भर सरकार विरोधी नारे भी लगते रहे।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवेदनहीन हो गई है। साइकिल मार्च और रस्सी से ट्रैक्टर खींचना सरकार के इसी चेहरे को दिखाने के लिए किया गया।