ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Railway Under Bridge : बिहार में 217 रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण, 18 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट science city : पटना में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी आज से आम जनता के लिए खुली, हर घंटे 50 दर्शकों को मिलेगा प्रवेश Ganga Water Metro: पटना पर्यटन में नई शुरुआत, गंगा वाटर मेट्रो सेवा जल्द शुरू Bihar train accident : बिहार में आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन हादसा, रोटावेटर से टकराने से अफरातफरी Bihar land dispute : "पटना में 870 एकड़ सरकारी जमीन पर माफियाओं का कब्जा, मसौढ़ी और बिहटा अंचल सबसे ज्यादा प्रभावित" Patna News: पटना में नई सड़क और रिवर फ्रंट विकास की योजना, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत Nitin Naveen Patna Visit: नई जिम्मेदारियों के साथ बिहार आ रहे नितिन, नवीन तरीके से स्वागत के लिए BJP तैयार EOU investigation : पेपर लीक का मास्टरमाइंड 'नीतीश कुमार' गिरफ्तार, CBI-EOU की संयुक्त कार्रवाई में हुआ एक्शन ED action : ईडी की बड़ी कार्रवाई: प्रयाग ग्रुप की 116 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, पोंजी स्कीम से 38 लाख निवेशकों से ठगी Tej Pratap Yadav: मैं एक अच्छा भाई न हूं लेकिन...तेजप्रताप यादव ने बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई, भावुक पोस्ट शेयर कर जताया प्यार

PDCA की नई तदर्थ समिति का गठन, रहबर आबदीन व BCA अध्यक्ष के बीच सुलह

PDCA की नई तदर्थ समिति का गठन, रहबर आबदीन व BCA अध्यक्ष के बीच सुलह

07-May-2023 09:54 PM

By First Bihar

PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ में क्रिकेट संचालन के लिए तदर्थ समिति को लेकर बना संशय दूर हो गया है। तदर्थ समिति के पुनर्गठन की सूचना जारी करने को लेकर सबसे पहले आवाज इसके सदस्य रहबर आबदीन ने उठाई थी और उसे लेकर उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के क्रियाकलाप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।


अब तदर्थ समिति की सूचना जारी होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रहबर आबदीन और बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के बीच सुलह हो गया और रहबर आबदीन की मांग की पूर्ति करते हुए बीसीए द्वारा तदर्थ समिति की सूचना जारी कर दी गई है। 


पटना क्रिकेट के जानकार भी बिहार क्रिकेट संघ के इस फैसले को सही ठहराते हुए कह रहे हैं कि इससे रोज जो उठापटक का दौर चल रहा था उस पर विराम लग गया है और पटना के क्रिकेटरों के बीच संशय पूरी तरह दूर हो गया है। 


सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि मैंने तो आज से दो-तीन महीने पहले ही बिहार क्रिकेट संघ के क्रियाकलाप को आवाज उठाई थी। मैंने कहा कि तदर्थ समिति कबतक। उन्होंने कहा कि मैंने उस समय बिहार क्रिकेट संघ द्वारा न केवल पटना समेत पूरे बिहार क्रिकेट जगत में जो तदर्थ समिति का प्रचलन चला हुआ है वह कबतक चलेगा। आखिर देर से ही सही बिहार क्रिकेट संघ ने मेरी आवाज सुनी तदर्थ समिति की सूचना जारी कर सारे संशय को दूर कर दिया। 


तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि कल तक सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित तदर्थ समिति को लेकर हल्ला बोल कर रहे थे। धरना देने और सड़क पर लड़ाई लेने की बात कर रहे थे पर जैसे ही नई तदर्थ समिति में उनके भाई अरुण कुमार सिंह का नाम जुड़ा उनका सुर ही बदल गया। तदर्थ समिति की सारी कमियां दूर हो गई। इससे सीधा पता चलता है कि सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित को क्रिकेट और क्रिकेटरों से प्रेम नहीं है उन्हें केवल अपने और अपनों के फायदे से मतलब है। 


रहबर आबदीन ने कहा कि सुनील कुमार समेत कई ऐसे लोग हैं जो खुद तो क्रिकेट का विकास कर नहीं सकते हैं और जिनका पैशन क्रिकेट है और वह इसी पैशन के चलते कोई व्यक्ति क्रिकेट के विकास के लिए दिन-रात लगा हुआ उसमें बाधक बनने का काम हमेशा करते रहते हैं। 


इस घटना के बाद पटना समेत पूरे बिहार क्रिकेट जगत को पता चल गया है कि क्रिकेट का सच्चा हितैषी कौन है? उन्होंने कहा कि सब पर्दाफाश हो चुका है और आने वाले दिनों में बचे लोगों के चेहरे से पर्दा हट जायेगा। उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति पहले भी बेहतर और संवैधानिक तरीके से काम कर रही थी और आगे भी करती रहेगी।