ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 15 सालों के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से शुरू होगा यातायात, उत्तर बिहार को मिलेगी जाम से राहत Bihar News: बाइक की जोरदार टक्कर से ASI घायल, ASP ने अस्पताल पहुंच लिया हालचाल भारत–UK व्यापार समझौते से बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बोले- नए रोज़गार और निर्यात के द्वार खुलेंगे Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में कई बड़े खुलासे, शूटर तौसीफ ने खोले अहम राज Bihar Crime News: बक्सर में दोस्तों ने ही ली दोस्त की जान, 3 अगस्त को पुलिस की परीक्षा देने वाला था मृतक Bihar News: बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर होने जा रहे अहम बदलाव, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस अब राजगीर तक चलेगी, नया शेड्यूल हुआ जारी Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी

पत्नी का सिर धड़ से अलग किया और हाथ में लेकर घूमता रहा सिरफिरा, गिरफ्तार

पत्नी का सिर धड़ से अलग किया और हाथ में लेकर घूमता रहा सिरफिरा, गिरफ्तार

16-Sep-2024 12:25 PM

By First Bihar

MADHEPURA : बिहार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक पति अपनी पत्नी का  सिर धड़ से अलग किया और हाथ में लेकर घूमता रहा। उसके बाद जब पुलिस टीम को इसकी सुचना दी गई तब जाकर इस युवक की गिरफ़्तारी हुई है। 


जानकारी के मुताबिक मधेपुरा में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। धारदार हथियार से वार करके उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। हत्या करने के बाद सनकी पति अपनी पत्नी के कटे हुए सिर को हाथ में लेकर घूमता रहा। यह देखकर लोगों के बीच सनसनी फैल गयी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। 


बताया जा रहा है कि कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया टोला वार्ड नंबर 2 निवासी अर्जुन शर्मा ने अपनी पत्नी पर दबिया से काट दिया। अपनी पत्नी का धड़ उसने सिर से अलग कर दिया. सिर काटने के बाद वो उसे हाथ में लेकर घूमता रहा। जिससे लोगों के बीच सनसनी फैल गयी.वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। 


मधेपुरा पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे श्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष को सूचना मिली की पोखड़िया गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी अर्जुन शर्मा ने अपनी पत्नी पूजा देवी (35वर्ष) की हत्या धारदार दबिया के वार से कर दी। अपनी पत्नी के सिर को उसने काट दिया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घरेलू विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया। 


उधर, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया और मृतका पूजा देवी के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया है। वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।