BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार
18-Sep-2020 02:35 PM
PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. दरअसल एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला अपनी आपबीती सुना रही है. महिला का आरोप है कि पति और उसके ससुराल वालों ने बच्चे के साथ उसे घर में ही बंधक बना लिया है. पटना पुलिस की ओर से भी कोई मदद नहीं की जा रही है.
घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है. जहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला अपने कष्ट को बयां कर रही है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम सानिया दत्ता बताया जा रहा है, जिसे उसके पति ने राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में कैद कर रखा है. महिला का आरोप है कि उसके साथ एक महीने के नवजात को भी घर में कैद कर के रखा गया है. खाना-पीना नहीं मिलने के कारण बच्चे के भी भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सानिया दत्ता की शादी एक साल पहले मुंबई में हुई थी. पिछले साल अगस्त में पटना के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. सानिया को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. फिर उसने अपनी बहन और बहन के पति को घर ले जाने के लिए बुलाया. सानिया के बारे में सुनकर उसकी बहन बानी दत्ता अपने पति देव यादव के साथ पहुंची. इन दोनों को भी सानिया के पति ने बंधक बना लिया फिर बाद में इन दोनों क घर से धक्के मारकर निकाल दिया.
सानिया की बहन और उसके जीजा दोनों कदमकुआं पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंचे. दोनों ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. जब पुलिस इस मामले की छानबीन करने पहुंची तो सानिया के पति ने उनके सामने ही पत्नी के साथ बदतमीजी की और बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी. ये आरोप सानिया खुद वीडियो में लगा रही हैं. पीड़िता ने वीडियो में गाली गलौज और मारपीट करने का भी आरोप ससुराल वालों के ऊपर लगाया है. वह मायके जाना चाहती है लेकिन उसके ससुराल वाले ऐसा करने से उसे रोक रहे हैं.
फर्स्ट बिहार की टीम ने इस मामले में जब कदमकुआं थानाध्यक्ष से बातचीत की तो उन्होंने लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह कर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया. जबकि बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत सिटी एसपी से लेकर पटना के एसएसपी तक से की गई है.