Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात
27-Oct-2024 08:20 PM
By First Bihar
PATNA: पटना सिटी के श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर में संगत-पंगत का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व सांसद डॉ.आरके सिन्हा के साझेपन की उड़ान में सैकड़ों चित्रांश शामिल हुए। संगत पंगत की शुरुआत सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त आरती एवं वन्दना से हुई। भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती के साथ ही उनकी वन्दना में सैकड़ो कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए। आरती एवं वन्दना कार्यक्रम में काफी संख्या में संगत पंगत से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हुई।
देश के प्राचीन एवं दुर्लभ मन्दिरों में से एक पटना सिटी के श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर प्रांगण में स्थित सभागार में मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आर.के सिन्हा द्वारा संचालित संगत पंगत की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पटना सहित बिहार के कई जिलों से आये संगत पंगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। संगत पंगत का संयोजन अरविंद सिन्हा ने किया। मंच पर मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, संगत , महासचिव सुदामा प्रसाद सिन्हा ,संजय सिन्हा, नवीन सिन्हा , चंद्रमोहन सक्सेना,कुमार अनुपम , सुजीत वर्मा आदि मौजूद थे।
संगत पंगत की शुरुआत सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त आरती एवं वन्दना से हुई। भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती के साथ ही उनकी वन्दना में सैकड़ो कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए। आरती एवं वन्दना कार्यक्रम में काफी संख्या में संगत पंगत से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हुई।
भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती एवं वन्दना के बाद संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति विभिन्न कलाकारों द्वारा दी गई। दो बच्चों यथा ईशानवी और अंशिका सिन्हा ने गायन कर समा बांधा वही पायल सिन्हा ने भी अपनी प्रस्तुति। दूरदर्शन ,पटना की रीना वर्मा ने लोक गीत प्रस्तुत की।इसके अलावा आसमि प्रिया, कथक पटना, प्राची, श्रेया , ये तीनों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।सुरेश कुमार , पटना वायलिन, उनके साथ तबले पर सुबोध रंजन प्रसाद आकाशवाणी पटना, रहे।
पटना सहित राज्य के कोने-कोने से आये प्रमुख कायस्थ प्रतिनिधियों ने संगत पंगत के कार्यों पर प्रकाश डाला। संगत पंगत के संयोजक अरविंद सिन्हा ने संगत पंगत में आये प्रतिनिधियों को संबोधित करत्ते हुए कहा कि पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के संगत पंगत अभियान से आज कायस्थ परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को शिक्षा,चिकित्सा, व्यवसाय,शादी विवाह जैसे क्षेत्रों में बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. आरके सिन्हा का यह अभियान आने वाले दिनों में कायस्थ समाज की प्रगति, विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगा और आने वाले दिनों में संगत पंगत चित्रांश परिवार की एकता और सामाजिक उत्थान की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।
संगत-पंगत को संबोधित करते हुए मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगत पंगत के कुछ उद्देश्य हैं और यह उद्देश्य कायस्थ समाज को एक नई दिशा देने में लगा है। आज संगत पंगत के माध्यम से हजारों हजार कायस्थ परिवारों को लाभ मिला है और कायस्थ परिवार में मौजूद मेधा और प्रतिभा को आगे बढाने में संगत पंगत एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है।
अरविंद सिन्हा ने दैनिक समर्पण के महत्व को बताया और लोग को प्रतिदिन भगवान के नाम पर कुछ भी राशि जमा करने की अपील की। मंदिर के महत्व और आगामी चित्रगुप्त पूजा एवं विसर्जन में सभी लोगो को मंदिर परिसर में आने का निमंत्रण मंदिर के महासचिव सुदामा प्रसाद सिन्हा द्वारा किया गया। प्रमुख रूप से आनंद प्रसाद ,मनोज कुमार मनोज , अनिल श्रीवास्तव ,नवल सिन्हा ,राजेश सिन्हा ,केशव श्रीवास्तव, बी के विद्यार्थी, राकेश कुमार सिन्हा सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।