ब्रेकिंग न्यूज़

NDA में सीट बंटवारा: चिराग का मामला सुलझा, आज होगी मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू के दो बड़े नेता संतोष और अजय कुशवाहा ने छोड़ी पार्टी, राजद में होने की संभावना Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब किया हंगामा National Postal Day: खत से कनेक्शन तक, जानें कैसे बदल गया संचार BIHAR ELECTION : बुर्का पहनकर वोटिंग करने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग का आदेश आया सामने; अब इन डॉक्यूमेंट के सहारे भी कर सकते हैं वोटिंग Bihar Elections 2025: 'सफेद शर्ट में मूंछ पर ताव दे कर नॉमिनेशन का दंभ भर रहे पूर्व विधायक जी, बड़का नेता दे रखे हैं भरोसा; पर अभी पार्टी दफ्तर से नहीं मिल रहा कोई संदेश; कब बनेगी बात महागठबंधन से बड़ी खबर: कांग्रेस औऱ सहनी की डिमांड से परेशान RJD ने तय किये पहले चरण के उम्मीदवार, आज से देना शुरू करेगी सिंबल Bihar politics news : शाहाबाद और मगध को लेकर BJP ने तैयार की ख़ास रणनीति; इस बार फंस जाएंगे तेजस्वी ! पीके के लिस्ट पर भी हुई अंदरखाने चर्चा Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग गंभीर रुप से घायल Kantara Chapter Day 8: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई

PATNA NEWS: बापू सभागार में धूमधाम से मना जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

PATNA NEWS: बापू सभागार में धूमधाम से मना जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

21-Dec-2024 08:41 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के बापू सभागार में जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। एनुअल फंक्शन के मौके पर गोयंका के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सम्राट अशोक सम्मेलन केंद्र में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा विश्वगुरु बनने की दिशा में कदम बढ़ाते उत्कृष्ट भारत की उपलब्धियों की शानदार प्रस्तुति दर्शायी गई। 


विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के बाद शुभम करोति कल्याणम् के मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के उ‌द्धेश्य, लक्ष्य और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सम्मिलित प्रयासों को दर्शाते हुए विद्यालय गान और स्वागत गान के साथ अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया गया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से बापू सभागार गूंज उठा। बच्चों ने इस मौके पर नृत्य और गीत को पेश कर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


स्कूल के प्राचार्य मधुकर झा ने इस मौके पर वि‌द्यालय की नीतियां, सफलता, वि‌द्यार्थियों की शैक्षणिक एवं विभिन्न स्तर की स्पर्धा में हासिल उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य मधुकर झा के संबोधन के बाद विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा सासा द्वारा वर्ड्स फ्रॉम द हार्ट के माध्यम से की गई अभिव्यक्ति दिल को छू गई।


वही विकास की दिशा में भारत के कदम, पर्यावरण संरक्षण, विभिन्न क्षेत्रों में उभरते सितारे (गीता फोगाट, नीरज चोपड़ा) भारत की विविधता में एकता की झलक, अन्वेषण और अनुसंधान की सफलता में इसरो की उपलब्धियां, कृषि क्षेत्र में सुधार और भारतीय सेना की उपलब्धियां, अभिलाषा और प्रेरणा से प्राप्त सफलताओं में मिशन मंगल, कोविड-19, G20, योग दिवस, नृत्य के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समायोजनों के साथ-साथ, जर्नी ऑफ़ ड्रीम्स के माध्यम से बिहार के माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी की जिजीविषा और मैग्नीफिसेंट कलर्स की माध्यम से क्षेत्रीय नृत्य की जुगलबंदी जैसे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां बच्चों ने की। 


इन मोहक प्रस्तुतियों के मोहपाश में बंधे दर्शक निर्निमेष मंच को निहार रहे थे और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र की विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा अदिति सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन, प्राचार्य, अभिभावकगण के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।