ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Health Department: बिहार में डॉक्टरों की प्रोन्नति का बड़ा फैसला, अब ACP और DACP लागू; जानें पूरी खबर Bihar Panchayat Election 2026 : बिहार पंचायत चुनाव 2026: बदलेगा आरक्षण रोस्टर, महिलाओं की बढ़ेगी भूमिका और तकनीक से होगी सख्ती Bihar schools : बिहार में जर्जर स्कूलों की सुधरेगी सूरत, चहारदीवारी और पानी विहीन विद्यालयों की मांगी गई लिस्ट; एक्शन में शिक्षा विभाग Bihar News: एक्शन में नीतीश कुमार, गयाजी पहुंचे CM; दो दिनों तक अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन Bihar News: "न कोई चापाकल, न एक भी सरकारी नल" बिहार के इस गाँव में पेयजल की समस्या से लोग परेशान; प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप patna crime news : वाह रे बिहार पुलिस ! कानून के रखवाले ही तोड़ रहे हैं कानून, युवक से छीन लिए 2300 रुपए; अब मिली यह सजा Patna News: पटना के गांधी मैदान में खेल-कूद और दौड़ पर पूर्ण रोक, जानें अब कहां कर सकते हैं अभ्यास Tejashwi Yadav : बिहार भाजपा ने तेजस्वी यादव को बताया लापता, सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर,कहा -आखिर बार मीडिया से मुहं छुपाते हुए दिखें Bihar Jobs: 19 दिसंबर को बिहार में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, सैलरी के अलावा रहना-खाना मुफ्त Bihar News: बिहार को मिली यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी, पटना में ओलिंपिक स्तर का खुलेगा फेंसिंग सेंटर

पटना में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में संगत पंगत का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों चित्रांश

पटना में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में संगत पंगत का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों चित्रांश

25-Aug-2024 07:41 PM

By First Bihar

PATNA: देश के प्राचीन एवं दुर्लभ मन्दिरों में से एक पटना सिटी के श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर प्रांगण में स्थित सभागार में मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आर.के सिन्हा द्वारा संचालित संगत पंगत की मासिक बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में पटना सहित बिहार के कई जिलों से आये संगत पंगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। संगत पंगत का संयोजन अरविंद सिन्हा ने किया। मंच पर मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, संगत, संजय सिन्हा, नवीन सिन्हा, डा. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डा. प्रोफेसर युवराज देव प्रसाद, मंदिर समिति के प्रधान महासचिव सुदामा प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे।


संगत पंगत की शुरुआत सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त आरती एवं वन्दना से हुई। भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती के साथ ही उनकी वन्दना में सैकड़ों कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए। आरती एवं वन्दना कार्यक्रम में काफी संख्या में संगत पंगत से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हुईं।


भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती एवं वन्दना के बाद राष्ट्रीय संयोजिका रत्ना सिन्हा के पति के निधन पर एक मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सभी ने प्रार्थना की। 


इस दौरान पटना सहित राज्य के कोने कोने से आये प्रमुख कायस्थ प्रतिनिधियों ने संगत पंगत के कार्यों पर प्रकाश डाला। संगत पंगत के संयोजक अरविंद सिन्हा ने संगत पंगत में आये प्रतिनिधियों को संबोधित करत्ते हुए कहा कि पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के संगत पंगत अभियान से आज कायस्थ परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय, शादी विवाह जैसे क्षेत्रों में बड़ी मदद मिल रही है। 


उन्होंने कहा कि डॉ. आरके सिन्हा का यह अभियान आने वाले दिनों में कायस्थ समाज की प्रगति, विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगा और आने वाले दिनों में संगत पंगत चित्रांश परिवार की एकता और सामाजिक उत्थान की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।


संगत पंगत को संबोधित करते हुए मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगत पंगत के कुछ उद्देश्य हैं और यह उद्देश्य कायस्थ समाज को एक नई दिशा देने में लगा है। आज संगत पंगत के माध्यम से हजारों हजार कायस्थ परिवारों को लाभ मिला है और कायस्थ परिवार में मौजूद मेधा और प्रतिभा को आगे बढाने में संगत पंगत एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है।


अरविंद सिन्हा ने दैनिक समर्पण पर भी जोड़ दिया गयाI सुदामा जी ने विस्तार से इसके बारे में जानकारी दीI  सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन की प्रस्तुति रवि सिन्हा और उर्वशी सिन्हा द्वारा दी गई।


पटना सीटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर संगत पंगत की तरफ से संजय सिन्हा को सम्मानित किया गया। सौरभ एवं संजय कुमार कार्यकारणी सदस्य चुने जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया और नवीन कुमार सिन्हा वरीय अधिवक्ता को संघ के संरक्षक बनाए जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से रंजन वर्मा, अंजनी, अमिताभ, विजय कुमार सिंह, शशि शेखर, धीरज श्रीवास्तव, आनंद, सोनू उपस्थित थे।