BIHAR ELECTION : विधानसभा चुनाव में वोटरों को मिलेगी मोबाइल रखने की सुविधा,जानिए चुनाव आयोग का क्या है नया आदेश भारी घाटे में चल रही कंपनियां प्रशांत किशोर को दे रही मोटा चंदा: BJP नेता ने कहा - लालू से बड़े घोटालेबाज हैं PK Perfect Tea Recipe: भारतीय स्टाइल में परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस Puja Special Train: इस राज्य से बिहार के इन 2 स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत.. चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 2 साल तक भत्ता Patna Highcourt: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का बहिष्कार किया, न्याय में लापरवाही का आरोप NITISH KUMAR : युवाओं को लेकर नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, अब इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए Bihar News: बिहार में 36 हजार KM+ ग्रामीण सड़कों का हुआ कायाकल्प, इस मामले में अव्वल रहा यह जिला prashant kishor : ये इलू इलू क्या है..? BJP सांसद ने प्रशांत किशोर की खोली पोल -ई तो घोटाले में लालू यादव से भी बड़ा.... Bihar News: बिहार में यहाँ बना था पहला स्टेशन, आज इस जंक्शन से रोजाना लाख से ऊपर यात्री करते हैं सफर
24-May-2024 08:54 AM
By First Bihar
PATNA : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां राम नगर इलाके में लोगों ने मोबाइल फोन चुराने के शक में 24 वर्षीय युवक की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपित घायल को एक चबूतरा पर छोड़ फरार हो गए। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप का माहौल कायम हो गया।
वहीं, इस घटना में मरने वाले की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है। उसका एक साथी फरार है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि युवक पटना जंक्शन की तरफ कहीं रहता था। फिलहाल उसके परिजन सामने नहीं आए हैं। राम नगर-पोस्टल पार्क रोड पर प्रह्लाद कुमार का मकान है। उस घर में कई किराएदार रहते हैं।
जक्कनपुर थानेदार एचएन सिंह के मुताबिक विक्की कुमार एक अन्य युवक के साथ प्रह्लाद कुमार के मकान में घुसा था। स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि दोनों एक किराएदार का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे थे। तभी पीड़ित की नींद खुल गई और उसने विक्की को दबोच लिया। हालांकि, उसके साथ मौजूद युवक फरार होने में सफल रहा।
वहीं, चोरी के शक में किराएदारों ने विक्की की जमकर धुनाई की और वहीं बिठाए रखा। किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की। राम कुमार के मुताबिक स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विक्की को छोड़ दिया गया। उसके बाद विक्की राम नगरी रोड से जक्कनपुर थाने की तरफ भागने लगा। तभी पीछे से आए सात युवक व नाबालिगों ने अग्रवाल फूड प्वाइंट के समीप लाठी-डंडे से विक्की की बुरी तरह पिटाई कर दी। सिर पर लाठी लगने से घायल युवक चबूतरे पर गिर अचेत हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा।
उधर, मृतक के दाहिने हाथ पर ‘विक्की के’ और ‘मां’ का टैटू गुदा है। कयास यह लगाये जा रहे हैं कि युवक का नाम विक्की कुमार होगा। अब तक युवक के शव की अधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है। न ही उसके कोई परिजन थाने पर आये हैं। पुलिस हमला करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं, घटना के बाद से ही प्रह्लाद कुमार के मकान में रहने वाले किराएदार फरार हैं।