शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले तनवीर को मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद शराबबंदी वाले बिहार में मक्के की खेत से ढाई करोड़ का गांजा बरामद, नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई सहरसा हेंडलूम शॉप से लाखों की चोरी का खुलासा, स्टाफ समेत 2 गिरफ्तार चिराग तले अंधेरा: थाने से ही गायब हो गया पिस्टल, नप गए थानाध्यक्ष 24 घंटे के भीतर पंकज हत्याकांड का खुलासा, पटना की खाजेकला थाना पुलिस ने की कार्रवाई कीट रोग भगाओ, उत्पादकता बढ़ाओ, 694 पदों के सृजन को मंजूरी मंत्री अशोक चौधरी की प्रोफेसर की नौकरी पर सबसे बड़ा खुलासा: क्या वाकई हुआ फर्जीवाड़ा फिर हो रहा सियासी खेल?, वि.वि. सेवा आयोग ने किया क्लीयर हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय, बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय में पुलिस वाहन और तेल टैंकर की भीषण टक्कर, SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल गंगा घाट स्वच्छता अभियान: ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
24-May-2024 08:54 AM
By First Bihar
PATNA : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां राम नगर इलाके में लोगों ने मोबाइल फोन चुराने के शक में 24 वर्षीय युवक की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपित घायल को एक चबूतरा पर छोड़ फरार हो गए। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप का माहौल कायम हो गया।
वहीं, इस घटना में मरने वाले की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है। उसका एक साथी फरार है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि युवक पटना जंक्शन की तरफ कहीं रहता था। फिलहाल उसके परिजन सामने नहीं आए हैं। राम नगर-पोस्टल पार्क रोड पर प्रह्लाद कुमार का मकान है। उस घर में कई किराएदार रहते हैं।
जक्कनपुर थानेदार एचएन सिंह के मुताबिक विक्की कुमार एक अन्य युवक के साथ प्रह्लाद कुमार के मकान में घुसा था। स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि दोनों एक किराएदार का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे थे। तभी पीड़ित की नींद खुल गई और उसने विक्की को दबोच लिया। हालांकि, उसके साथ मौजूद युवक फरार होने में सफल रहा।
वहीं, चोरी के शक में किराएदारों ने विक्की की जमकर धुनाई की और वहीं बिठाए रखा। किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की। राम कुमार के मुताबिक स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विक्की को छोड़ दिया गया। उसके बाद विक्की राम नगरी रोड से जक्कनपुर थाने की तरफ भागने लगा। तभी पीछे से आए सात युवक व नाबालिगों ने अग्रवाल फूड प्वाइंट के समीप लाठी-डंडे से विक्की की बुरी तरह पिटाई कर दी। सिर पर लाठी लगने से घायल युवक चबूतरे पर गिर अचेत हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा।
उधर, मृतक के दाहिने हाथ पर ‘विक्की के’ और ‘मां’ का टैटू गुदा है। कयास यह लगाये जा रहे हैं कि युवक का नाम विक्की कुमार होगा। अब तक युवक के शव की अधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है। न ही उसके कोई परिजन थाने पर आये हैं। पुलिस हमला करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं, घटना के बाद से ही प्रह्लाद कुमार के मकान में रहने वाले किराएदार फरार हैं।