Bihar weather update : बिहार में अगले 48 घंटे तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम
05-Oct-2021 09:39 AM
PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने पहले अपने दो बच्चों को कीटनाशक खिलाया और खुद भी खाकर छत पर गई और पड़ोसी के घर में कूद गई. कीटनाशक खाने के बाद उसके दोनों बेटों की तो मौत हो गई लेकिन उसकी जान बच गई. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है.
मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, खलीलपुरा निवासी सुधीर कुमार की बेटी बबली की शादी शैलेश से 5 साल पहले हुई थी. बबली का पति शैलेश कुमार झारखंड के गोमा जंक्शन पर लोक पायलट है.
इस मामले में पुलिस ने शैलेश के पिता कुरकुरी निवासी अलखनंदन प्रसाद को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ करने में जुटी है. अलखनंदन की खोजाई इमली के पास कपड़ा दुकान है. वह रोज पत्नी को लेकर दुकान चला जाता था, जबकि बहू और दोनों पोतों को घर में ताला बंद कर देता था.
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के दिन अलखनंदन और उसकी पत्नी दुकान में थी. घर में ताला बंद था. बबली ने दोनों बच्चों को कीटनाशक खिलाने के बाद खुद भी खा लिया. इसके बाद पति को फोन किया कि मैंने दोनों बच्चों को जहर दे दिया है. मैंने भी खा लिया है. मैं छत से कूदने जा रही हूं. इतना कहने के बाद वह पड़ोसी के घर में कूद गई. पड़ोसी के घर में कूदने के बाद गांव में कोहराम मच गया.
अलखनंदन का घर बंद था. बबली को आनन फानन को खगौल स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, बबली का फोन आने के बाद शैलेश ने अपने पिता और मां को फोन किया. बबली के सास ससुर घर पहुंचे तो दोनों बच्चे कमरे में लेटे हुए थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. वहां पर कीटनाशक की दवा भी रखी हुई थी.