Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर!
17-Jul-2020 03:09 PM
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी पटना में एक आईएएस और 3 रिटायर्ड आईएएस अफसर समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने एफआईआर किया है. इनके ऊपर 7.3 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार के ऊपर एक और बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
विजिलेंस इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के इंस्पेक्टर के बयान पर 1991 बैच के आईएएस अफसर एसएम राजू, BMVM के निदेशक राघवेंद्र झा, राज नारायण लाल, रामाशीष पासवान, देबजानी कर, ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा, शशिरंजन भूषण, हरेंद्र श्रीवास्तव, सहायक निदेशक बीरेंद्र चौधरी और ब्रिटिश लिंगुआ के निदेशक डॉ बीरबल झा समेत 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि " क्या हमें और कहने की आवश्यकता है ? नीतीश कुमार घोटाले और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, जो घोटालेबाजों का सिंडिकेट चलाते हैं. एससी / एसटी बच्चों के कल्याण के लिए बनाई गई धनराशि का यह गबन, मेरे लिए दुःखद है. क्या नीतीश कुमार जी इस 57वें भ्रष्टाचार के बारे में कुछ बोलेंगे."
दरअसल एक जांच में पता चला है कि 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के दौरान, ब्रिटिश लिंगुआ ने कई चेक के माध्यम से 7.3 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की गई है. इन तमाम लोगों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 406 (विश्वास के आपराधिक उल्लंघन), 409 (लोक सेवक पर विश्वास का आपराधिक उल्लंघन), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा का जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 दर्ज किया गया है. (जाली दस्तावेज के रूप में वास्तविक रूप में उपयोग करना), 477a (खातों का मिथ्याकरण) और 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दो अलग-अलग रजिस्टरों पर इन प्रशिक्षुओं के हस्ताक्षर उनके (आरोपी) के खिलाफ सबूत थे.
Need we say more?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 17, 2020
Nitish Kumar is epitome of scams & corruption who runs a syndicate of scamsters.
This embezzlement of funds meant for welfare of SC/ST kids saddens me more. Will @NitishKumar ji speak on achieving the milestone of Scam No- 57? Will he??https://t.co/OqwvwPsslB
राज्य सरकार ने 22 जिलों में अनुसूचित जाति समुदायों के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा में पाठ्यक्रम शुरू किया था, जिसे बीरबल झा की अध्यक्षता वाली ब्रिटिश लिंग्विंग नामक एक एजेंसी द्वारा संलग्न किया गया था. जब यह पहल की गई थी, तब इस योजना की सराहना की गई थी और बाद में इसके कार्यान्वयन और लाभार्थियों की सटीक संख्या पर विवाद हुआ था. महादलित विकास मिशन ने कहा कि उसने 2012 से 2016 के बीच 14,826 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया, लेकिन जांच में पाया गया कि प्रशिक्षु एक ही नाम और पते के तहत एक ही समय में दो अलग-अलग ट्रेडों और सत्रों का पीछा कर रहे थे.
बिहार के महादलितों के बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के नाम पर घोटाला हुआ है. इस घोटाले के मास्टर माइंड कई आईएएस अधिकारी है. इसको लेकर विजिलेंस ने बुधवार को केस दर्ज कराया है. गरीब बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को जोर दे रहे थे, लेकिन उनके अधिकारी ही सरकार को चूना लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि महादलित विकास मिशन को बाकी ट्रेड में ट्रेनिंग के अलावा स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स भी कराना था. इसको लेकर फेमस ब्रिटिश लिंगुआ को यह जिम्मा दिया गया था. लेकिन जांच में यह बातें सामने आई की ब्रिटिश लिंगुआ को जिम्मा देने में खासी गड़बड़ी हुई. पूरा कोर्स को सिर्फ कागज पर ही पूरा करा दिया गया. एक ही छात्र के दो-दो नाम, एक ही छात्र के दो रोल नंबर दिया गया है. इस तरह से 7 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक रुपए का चूना लगाया गया है.
दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि अक्टूबर 2011 में इसको लेकर विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें 20 ट्रेड समेत स्पोकेन इंग्लिश भी था. लेकिन इंग्लिश सिखाने वाले का जिम्मा लेने वाले ब्रिटिश लिंगुआ के निदेशक डॉ. बीरबल झा द्वारा मिशन के अधिकारियों के साथ फर्जी कागज तैयार कर कर साल 20212- से लेकर 2016 तक विभाग से पैसा लेता रहा.