ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

पटना में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का शुभारंभ, लोगों की जरूरतों का रखा गया खास ख्याल

पटना में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का शुभारंभ, लोगों की जरूरतों का रखा गया खास ख्याल

22-Jul-2022 06:29 PM

PATNA : राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या में शुक्रवार को दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बुटिक्स ऑफ इंडिया की निदेशक मीरा देवी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वीणा गुप्ता, इश्मीत चावला, आकांक्षा श्री, सुषमा साहू और बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।


बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है। जहां ग्राहक विभिन्न प्रकार के उत्पादों से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। फैशन में स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए देश भर से ब्रांडों को चुनते हुए पूरे देश से प्रीमियम ब्रांडों को इस प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। बुटिक्स ऑफ इंडिया इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में विशेष रूप से अपने क्यूरेटेड शो को पेश करने जा रहा है जिसमें फैशन, ब्राइडल वियर, होम डेकोर, हैंडलूम,ज्वैलरी, एक्सेसरीज, किड्स वियर के साथ मेन्स वियर शामिल है। यह प्रदर्शनी सभी ग्राहकों के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।


संजय अग्रवाल ने कहा कि लाइफस्टाइल प्रदर्शनियों को क्यूरेट करने के अलावा बीओआई अपने हर संस्करण में कुछ हिस्सा दान के रूप में भी समर्पित करता है और इससे जुड़ी हुई गतिविधियां भी करता है।मुख्य रूप से महिलाओं के लिए काम करने वाले कई गैर सरकारी संगठन हमारे माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। चाहे वह वंचितों के लिए विद्यालय का निर्माण हो या फिर साइकिल, राशन, अध्ययन सामग्री अथवा भोजन का वितरण हो या फिर एनजीओ को समर्थन देने के लिए हस्तनिर्मित उत्पादों को मुफ्त स्टॉल प्रदान करना हो, बुटिक्स ऑफ इंडिया हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करता रहा है।


बीओआई न केवल खरीदारी करने का स्थान है, बल्कि यह कई छोटे नवोदित उद्यमी लोगों के लिए एक व्यापार मंच भी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी लोगों का प्रवेश निःशुल्क होगा और यह सभी के लिए खुला रहेगा जिससे दुकानदारों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। इस प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड के लिए जारी गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा।