ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मोकामा की रण में उतरे एक और बाहुबली, पत्नी आज करेंगी नामांकन; आधी रात में तेजस्वी से मिला सिंबल Bihar Weather: राज्य के तापमान में लगातार गिरावट, कई जिलों में दिखने लगा ठंड का प्रभाव Artificial Paneer: पनीर के चक्कर में न खाये जहर! जाने नकली पनीर से कैसे बचें Bihar Election 2025: जिंदा बाद, जिंदा बाद...आज से शुरु होगा भोंपू का शोर, CM नीतीश करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद Patna News: 2 दिनों के लिए पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन Diwali Stock: दिवाली पर इन 5 शेयरों में करें निवेश, एक साल में हो सकती है जबरदस्त कमाई! BIHAR ELECTION: उपेंद्र कुशवाहा को मिलेगी एक विधान परिषद की भी सीट मिलेगी, बीजेपी का ऐलान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; तेजस्वी से मिलने पहुंचे सुरजभान सिंह महागठबंधन में सीट बंटवारे के बिना ही कांग्रेस ने बांटने शुरू कर दिए सिंबल, इन विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट को मिला टिकट Bihar election: उपेंद्र कुशवाहा ने चार विधानसभा सीट पर कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, पत्नी भी लड़ेगी चुनाव; BJP ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट

पटना में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का शुभारंभ, लोगों की जरूरतों का रखा गया खास ख्याल

पटना में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का शुभारंभ, लोगों की जरूरतों का रखा गया खास ख्याल

22-Jul-2022 06:29 PM

PATNA : राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या में शुक्रवार को दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बुटिक्स ऑफ इंडिया की निदेशक मीरा देवी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वीणा गुप्ता, इश्मीत चावला, आकांक्षा श्री, सुषमा साहू और बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।


बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है। जहां ग्राहक विभिन्न प्रकार के उत्पादों से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। फैशन में स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए देश भर से ब्रांडों को चुनते हुए पूरे देश से प्रीमियम ब्रांडों को इस प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। बुटिक्स ऑफ इंडिया इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में विशेष रूप से अपने क्यूरेटेड शो को पेश करने जा रहा है जिसमें फैशन, ब्राइडल वियर, होम डेकोर, हैंडलूम,ज्वैलरी, एक्सेसरीज, किड्स वियर के साथ मेन्स वियर शामिल है। यह प्रदर्शनी सभी ग्राहकों के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।


संजय अग्रवाल ने कहा कि लाइफस्टाइल प्रदर्शनियों को क्यूरेट करने के अलावा बीओआई अपने हर संस्करण में कुछ हिस्सा दान के रूप में भी समर्पित करता है और इससे जुड़ी हुई गतिविधियां भी करता है।मुख्य रूप से महिलाओं के लिए काम करने वाले कई गैर सरकारी संगठन हमारे माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। चाहे वह वंचितों के लिए विद्यालय का निर्माण हो या फिर साइकिल, राशन, अध्ययन सामग्री अथवा भोजन का वितरण हो या फिर एनजीओ को समर्थन देने के लिए हस्तनिर्मित उत्पादों को मुफ्त स्टॉल प्रदान करना हो, बुटिक्स ऑफ इंडिया हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करता रहा है।


बीओआई न केवल खरीदारी करने का स्थान है, बल्कि यह कई छोटे नवोदित उद्यमी लोगों के लिए एक व्यापार मंच भी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी लोगों का प्रवेश निःशुल्क होगा और यह सभी के लिए खुला रहेगा जिससे दुकानदारों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। इस प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड के लिए जारी गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा।