Bihar Crime News: गोलीकांड का मुख्य आरोपी 'भकू' गिरफ्तार, बिहार STF की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा Bihar Crime News: गोलीकांड का मुख्य आरोपी 'भकू' गिरफ्तार, बिहार STF की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा पंजाबी सिंगर अमर नूरी को मिली धमकी, खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा..बेटे ने गाना गाया तो अंजाम बुरा होगा Digital Jamabandi : राजस्व महाभियान को डिजिटल रफ्तार, जमाबंदी सुधार व नामांतरण आवेदन होंगे ऑनलाइन; निपटारा होगा तेज Bihar road accident news : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; एक घायल Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का समय बदला, अब इतने बजे से होगी शुरुआत Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का समय बदला, अब इतने बजे से होगी शुरुआत मुजफ्फरपुर में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, वायरल वीडियो पर उठ रहे कई सवाल Air India Express : दरभंगा एयरपोर्ट से Air India Express की उड़ान पर संशय, नये साल में सेवा शुरू होने को लेकर यात्री कर रहे इंतजार Bihar Crime News: कथावाचक श्रवण दास और महंत मौनी बाबा के खिलाफ केस दर्ज, कथावाचक पर नाबालिग से रेप का आरोप
15-Feb-2021 08:59 AM
By BADAL ROHAN
PATNA : पटना में ऑटो से सफर करने वालों को भी अब महंगाई का बोझ उठाना पड़ेगा. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए ऑटो चालक संघ ने किराए में 30 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग रखी थी जिसके बाद बिहार परिवहन प्राधिकार ने ऑटो का किराया निर्धारित कर दिया है. आज इस संबंध में डीटीओ द्वारा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा.
बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि साल 2013 के बाद सरकार की ओर से ऑटो का किराया निर्धारित नहीं किया गया था. सरकार ने 30 प्रतिशत ऑटो का किराया बढ़ाया है, लेकिन हम आम लोगों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए प्रति स्टॉपेज 1 से 3 रुपये किराया बढ़ाएगे. पत्र मिलने के बाद यात्रियों से बढ़ा किराया वसूला जाएगा.
आपको बता दें कि ऑटो के किराये में 1 से तीन रुपये वृद्धि होने से यात्रियों को अपने पास खुदरा रखना जरूरी होगा. वजह किसी रूट पर दो तो किसी पर तीन रुपये की वृद्धि करने से खुदरे की जरूरत होगी. मान लीजिये कि आप पटना जंक्शन से गांधी मैदान तक का सफर ऑटो से तय करते हैं तो अब आपको किराया 10 रुपये के बदले 13 रुपये देना होगा.
हालांकि किराए में वृद्धि केवल ऑटो से सफर करने वालों के लिए ही की गई है. बसों से यात्रा करने वालों को फिलहाल अभी राहत है. परिवहन विभाग के अनुसार अभी बसों के किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है. यात्रियों के आवागमन में सहूलियत के लिए पटना में सभी प्रमुख रूटों पर बसों का परिचालन किया जाता है.
इस लिस्ट में आप इन रूट का ऑटो किराया चेक कर सकते हैं-
- हनुमान नगर से पटना जंक्शन तक का किराया 15 रुपये ( पहले थे 12 रुपये)
- कंकड़बाग से पटना जंक्शन का किराया 10 रुपये ( पहले थे 13 रुपये)
- पटना जंक्शन से बोरिंग रोड चौराहा का किराया 12 रुपये ( पहले थे 14 रुपये)
- पटना जंक्शन से राजापुर पुल का किराया 14 रुपये ( पहले थे 16 रुपये)
- पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा का किराया 17 रुपये ( पहले थे 19 रुपये)
- पटना जंक्शन हड़ताली मोड़ का किराया 12 रुपये ( पहले थे 14 रुपये)
- पटना जंक्शन से आशियाना का किराया 17 रुपये ( पहले थे 20 रुपये)
- पटना जंक्शन से गर्दनीबाग एक नम्बर का किराया 10 रुपये ( पहले थे 12 रुपये)
- पटना जंक्शन से राजेन्द्र नगर का किराया 10 रुपये ( पहले थे 12 रुपये)
- पटना जंक्शन से अगमकुआं का किराया 15 रुपये (17 रुपये)