Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे
18-Dec-2022 07:35 PM
PATNA: राजधानी पटना में स्वर्ण कारोबारी से 16.50 लाख रुपए के बड़े लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के पैसों को भी बरामद कर लिए है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक लूटकांड का मास्टरमाइंड सोना कारोबारी के यहां काम करने वाला कर्मी था, जिसने गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, बीते 19 नवंबर को बदमाशों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में सोना के थोक कारोबारी रंजन कुमार से साढ़े 16 लाख रुपए लूट लिए थे। कारोबारी ने 21 नवंबर को पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने लूटकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी के यहां काम करने वाला जितेंद्र, गौरव कुमार, अमन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। जबकि, एक अपराधी बजरंगी ने पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लूटकांड का मास्टरमाइंड कारोबारी रंजन कुमार के यहां काम करने वाला जितेंद्र है। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद जितेंद्र का दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा था। जितेन्द्र को गर्लफ्रेंड के लिए मकान बनवाना था इसके लिए उसे काफी पैसों की जरूरत थी। इसीलिए जितेंद्र ने अपने मालिक रंजन कुमार को ही टारगेट पर ले लिया। जिसके बाद जितेन्द्र ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लूटकांड की साजिश रच डाली। तीन दिनों तक रेकी करने के बाद लूटकांड को अंजाम दे डाला।
मामले के जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब जितेन्द्र को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने जितेंद्र के पास से 3.20 लाख रुपए बरामद कर लिए। जितेन्द्र की निशानदेही पर पुलिस ने नटराज गली में किराए पर रहने वाले गौरव कुमार, पोस्टल पार्क के रामविलास चौक के रहने वाले अमन कुमार और पोस्टल पार्क रोड नंबर 4 के रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ा। इनके ठिकानों से लूट के बाकी 13,30,500 रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।