ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

पटना के महावीर ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, 1 मिनट में उड़ाए थे लाखों के गहने

पटना के महावीर ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, 1 मिनट में उड़ाए थे लाखों के गहने

12-Sep-2021 02:34 PM

PATNA : राजधानी पटना में बीते 2 सितंबर को शिवपुरी रोड स्थित महावीर ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस घटना में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने हथियार और बाइक के साथ बरामद किया है. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. 


एसएसपी ने बताया कि बीते 2 सितंबर को रात के करीब 08:45 बजे 3-4 की संख्या में हथियारबन्द अपराधकर्मियों ने शिवपुरी रोड नं-0 स्थित महावीर ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद अपराधकर्मी हथियार लहराते एवं गोली चलाते हुए फरार हो गए थे. इस संदर्भ में शास्त्रीनगर थाना कांड संख्या-387/21 दिनांक- 02.09.2021 धारा-392 भा0द0वि0 और 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था. 


इस मामले की सूचना पर तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा काण्ड के उद्भेदन और अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय, थानाध्यक्ष शास्त्रीनगढ़ एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. 


टीम द्वारा लगातार घटनास्थल का निरीक्षण, क्षेत्र के सक्रिय और सीमापवर्ती जिला के अपराधकर्मियों के संबंध में आसूचना संकलन का कार्य किया जाने लगा. अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक एवं तकनीकि संसाधनों की भी मदद ली गई. तभी गोपनीय सूचना मिली कि शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के पोस्टऑफिस गली स्थित किराये के कमरे पर रहने वाले कुछ लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घटनास्थल के आस-पास देखा गया था. 


तत्काल इस सूचना पर टीम द्वारा पोस्टऑफिस गली के आस-पास स्थित लॉज एवं किरायेदारों की गतिविधियों के संबंध में आसूचना संकलन का कार्य प्रारंभ किया गया. इसी दौरान गोपनीय सूचना मिली कि वहीं अवस्थित एक लॉज में घटना को अंजाम देने वाले हुलिये के संदिग्ध रह रहे हैं. टीम द्वारा सूचना के सत्यापन के लिए लॉज के आस-पास घेराबन्दी किया गया. तभी संदिग्ध हुलिये के 2 व्यक्ति पल्सर बाईक से लॉज के सामने पहुंचे, जिसे घेर कर पकड़ा गया.


पूछ-ताछ में इन्होंने अपना नाम शुभम कुमार और करण कुमार बताया. तलाशी के क्रम में इनके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये. इनकी निशानदेही पर तत्काल लॉज में छापेमारी की गई, जहाँ 1 अन्य अपराधी को पकड़ा गया, जिसने पूछ-ताछ में अपना नाम आदित्य हर्षवर्धन बताया. इनके कमरे से तलाशी के दौरान महावीर ज्वेलर्स से लूटे गये जेवरात, 10 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया. 


गहन पूछ-ताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि इनलोगों के द्वारा ही 2 बाइक से इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शुभम कुमार, करण कुमार, आदित्य हर्षवर्धन और एक अन्य अपराधी शामिल थे. घटना से करीब एक सप्ताह पहले इन्होंने घटनास्थल को चिन्हित किया था और 2 सितम्बर को घटना को अंजाम देकर ये फिर एक नये ज्वेलरी शॉप को लूटने के लिए चिन्हित कर चुके थे.


घटना को अंजाम देने के लिए करण द्वारा ही 2 बाइक का जुगाड़ किया गया था. तत्काल इनकी निशानदेही पर दूसरी बाइक को भी बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि पकड़ाये सभी अपराधियों से घटना के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है.