ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

पटना के लोदीपुर में शराब पार्टी करते पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, एक को छुड़ा ले गये शराबी

पटना के लोदीपुर में शराब पार्टी करते पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, एक को छुड़ा ले गये शराबी

17-Jan-2023 09:21 PM

By First Bihar

PATNA:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी पटना के लोदीपुर इलाके में शराब पार्टी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को मौके से पकड़ा। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में शामिल लोग हंगामा करने लगे और पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ कुछ शराबियों ने धक्का-मुक्की और एक शराबी को छुड़ाकर ले गये। 


मिली जानकारी के अनुसार पटना के लोदीपुर इलाका स्थिति पुलिस लाइन के पास कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे। जैसे जैसे नशा बढ़ता गया लोग हंगामा भी करने लगे। तभी इस बात की सूचना किसी ने गांधी मैदान थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी तरह चार लोगों को पकड़ लिया। जिसके बाद तीन दर्जन से अधिक लोग इकट्ठा होकर पुलिस को घेर लिया और इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। यही नहीं पकड़े गये एक शख्स को छुड़ाकर भी ले गये।


इस बात की सूचना पाकर मौके पर गांधी मैदाने थाने की दूसरी टीम भी पहुंच गयी। पुलिस ने काम में बाधा डालने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया और थाने ले गयी जहां तीनों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया। जिसमें दो लोगों में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद शराब पीकर हंगामा करने वाले 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। वही शराबी को भगाने वाले और पुलिस से धक्का मुक्की करने वाले करीब तीन दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया। फिलहाल गिरफ्तार तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


जिन तीन लोगों को जेल भेजा गया है उनमें सुनील और मुकेश के अलावे पुलिस का एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर वीरेंद्र पांडेय भी शामिल है। वीरेंद्र पांडेय के फुफेरा भाई दीपक को भी पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में पकड़ा था जिसे पुलिस की चंगुल से छुड़ा लिया गया। मौके से मुकेश को भगाने में वीरेंद्र पांडेय ने मदद की थी और सरकारी काम में बाधा डाला था। जबकि पांचवा व्यक्ति वार्ड पार्षद के परिवार का सदस्य है जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई है। राजू और दीपक की गिरफ्तारी के लिए गांधी मैदान पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।