ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

पटना के गुलजारबाग स्टेशन पर मालगाड़ी में गोलीबारी, गार्ड को अपराधियों ने मारी गोली

पटना के गुलजारबाग स्टेशन पर मालगाड़ी में गोलीबारी, गार्ड को अपराधियों ने मारी गोली

27-Feb-2023 07:29 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं।  उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का डर कम होता हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि, एक बार फिर से राज्य की जनता रात में अपने घरों से बहार निकलने से कतराने लगी है।  हालांकि, ऐसी बात भी नहीं है कि इसपर लागम लगाने को पुलिस की टीम काम नहीं कर रही हो।  पुलिस की टीम भी आए दिन राज्य के अंदर किसी न किसी जिले इलाके के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को अरेस्ट भी कर रही है।  लेकिन, इसके बाबजूद क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है।  इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके भागलपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक रेलवे गार्ड को गोली मार दी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात पटना में बड़ी वारदात हो गई है। इस बार आपराधिक वारदात रेलवे एरिया में हुई है। अपराधियों ने मालगाड़ी के गार्ड सचिन को ही गोली मार दिया है। गंभीर रूप से घायल गार्ड को इलाज के लिए पहले करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां घायल गार्ड का इलाज चल रहा है। यह घटना गुलजारबाग स्टेशन के पास हुई है। 


बताया जा रहा है कि, गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के  डाउन लाइन में पटना की तरफ से देर रात 11 बजे के करीब एक मालगाड़ी जा रही थी। तभी कसी कारण बस गुलजारबाग स्टेशन के पास मालगाड़ी स्लो हुई। इसी दौरान शीतला मंदिर के पास गार्ड के बोगी में कुछ अपराधी चढ़ गए थे। अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी। गोली कमर के पास लगी है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद ड्राइवर ने मालगाड़ी को रोक दिया। 


वहीं, इस घटना की जानकारी मिलयते ही । राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के बीच हड़कंप मच गया है। रेलवे के अधिकारियों की भी नींद उड़ गई है। आनन- फानन में स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां  उसका इलाज फिलहाल चल रहा है। 


इधर, इस पुरे मांमले को लेकर रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि, इस घटना की जानकारी मिली है फिलहाल इसको लेकर एक टीम बनाकर जांच शुरू की जाएगी।  हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मालगाड़ी के गार्ड को गोली क्यों मारी गई है? पर संभावना जताई जा रही है कि लूटपाट के दरम्यान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


उन्होंने बताया कि, अपराधी कितने की संख्या में थे? ये भी स्पष्ट नहीं है। जांच और घायल का बयान लेने के बाद ही रेल पुलिस इस बारे में कुछ भी बता पाने की बात कह रही है। दूसरी तरफ वारदात के बाद से मालगाड़ी गुलजारबाग स्टेशन पर ही खड़ी है। इस कारण डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया।