Bihar Politics : बिहार चुनाव 2025: जनता के सामने बेनकाब हुआ कांग्रेस और राजद का पुराना खेल, बोले विजय चौधरी ...परिवारवाद और भ्रष्ट गठबंधन बिहार की प्रगति में सबसे बड़ा खतरा Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: मद्य निषेध विभाग के 'अफसर' की काली कमाई...धीरे-धीरे खुल रही पोल, काले धन को सफेद बनाने के लिए 'चाय बगान' से लेकर अस्पताल.... Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति
30-Apr-2021 03:35 PM
By ASMIT
PATNA: कोरोना की दूसरी लहर से देश में कोहराम मचा हुआ है। बिहार में कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए पटना का हनुमान मंदिर सामने आया है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से कोरोना के मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। मंदिर परिसर से 60 जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त में ऑक्सीजन वितरण किया गया। इसकी शुरुआत महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया।
सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर की ओर से सराहनीय प्रयास किया गया। इस मौके पर आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लांट बिठाने के लिए पूरे देश में संपर्क किया लेकिन किसी ने 4 माह के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया। तब मंदिर की तरफ से स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन मुफ्त वितरण करने का फैसला लिया गया। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि रोजाना 150 जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण ऑनलाइन सिस्टम से होगा। हमने छोटे साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने की कोशिश की लेकिन इसकी उपलब्धता नहीं होने से लोगों को 10.2 लीटर के सिलिंडर में ही ऑक्सीजन दे पाने में समर्थ हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा।
online बुकिंग महावीर मंदिर के वेबसाइट https://mahavirma https://mahavirmandirpatna.org/free-oxygen/ पर करना होगा। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक online बुकिंग कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद अपना बुकिंग स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। मरीज के परिजनों को आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप साथ में लाना अनिवार्य होगा जिसे देखने के बाद ही सिलेंडर दिया जाएगा। रोजाना जितने ऑक्सीजन मिलेंगे उतने ही ऑक्सीजन बांटे जाएंगे। ऑक्सीजन को भरनें में करीब एक घंटे का समय लगेगा। ऐसे में बुकिंग स्टेटस को चेक करने के बाद ही निर्धारित समय पर लोग आएं। ऑक्सीजन का पहला वितरण सुबह साढ़े 10 बजे से होगा। एक ही व्यक्ति को बार-बार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जाएगी।
न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि एक मई से कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग संस्थान में कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड वाला अस्पताल शुरू किया जाएगा। वहीं बेगूसराय में भी महावीर अग्रसेन सेवा सदन में 25 बेड के साथ कोविड अस्पताल प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर संजय भरतिया की सराहना करते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बिना इनके सहयोग के यह संभव नहीं था। महावीर मंदिर में ऑक्सीजन का वितरण नैवेद्यम शाखा के प्रमुख राचंद्रन शेषाद्री की देखरेख में होगा। महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड अस्पताल निदेशक डॉ. एससी मिश्रा के नेतृत्व में चलेगा वही बेगूसराय का अस्पताल दिनेश टेबड़ेवाल की देखरेख में संचालित होगा। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच महावीर मंदिर ट्रस्ट मरीजों को संजीवनी देने का काम कर रहा है।