Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब Budget 2025: बिहार में NIFTEM की स्थापना होगी, लोजपा(रा.) ने केंद्रीय बजट 2025 मोदी सरकार का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट बताया घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी maha kumbh : सीएम नीतीश ने किया ऐलान, महाकुंभ में मृत बिहारियों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये Budget 2025: मिथिलांचल के लिए बजट में बहुत कुछ, JDU महासचिव बोले- मुख्यमंत्री के विशेष पहल पर केंद्र कर रहा सहयोग, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रयास से दिखने लगा विकास Road Accident In Bihar: तेज रफ़्तार का कहर ! बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत
08-Jun-2022 08:49 PM
PATNA: पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की अनुशंसा पर राजस्व विभाग ने बख्तियारपुर के सीओ रघुवीर प्रसाद और मुंगेर के सीओ विनोद गुप्ता को सस्पेंड किया है। रघुवीर प्रसाद पर सरकारी गाड़ी को जलाने का आरोप है जबकि मुंगेर के सीओ विनोद गुप्ता पर दाखिल-खारिज का काम छोड़ ठेला चालकों से वसूली करने का आरोप है। दोनों अंचलाधिकारियों पर राजस्व विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है।
बता दें कि 17 जनवरी 2022 को सरकारी गाड़ी जलाए जाने के मामले में बख्तियारपुर के सीओ रघुवीर प्रसाद को सस्पेंड किया गया है। सीओ ने एक युवती पर ऐसा करने का आरोप लगाया था। लेकिन मामले की जांच में सीओ साहब दोषी पाए गये हैं। पटना डीएम की अनुशंसा पर राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट की यदि बात की जाए तो पता चला कि सरकारी गाड़ी में आग किसी साजिश के कारण नहीं बल्कि व्यक्तिगत कारणों से लगाई गयी थी।
उस वक्त सीओ की तरफ से यह आरोप लगाया गया था कि जान मारने की नीयत से युवती ने उनकी कार में आग लगा दी। इसे लेकर सीओ की ओर से लोकल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी। वही बेतिया की युवती जिसके खिलाफ सीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराया था उसने भी थाने में मामला दर्ज कराया था। युवती ने पुलिस को बताया था कि जब सीओ बेतिया में थे तब दोनों ने शादी की थी। युवती ने सीओ पर आठ साल तक यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था।
डीएम की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि व्यक्तिगत कारणों को लेकर उन्होंने सरकारी गाड़ी को आग के हवाले किया था जिसके बाद इस मामले ने खूब सुर्खियां बतोरी थी। इससे अंचल प्रशासन की छवि खराब हुई है। निलंबन अवधि के दौरान सीओ की तैनाती पटना प्रमंडल मुख्यालय में होगी।
सीओ रघुवीर प्रसाद के अलावे एक और अंचलाधिकारी को सस्पेंड किया गया है। मुंगेर के टेटिया बंबर के सीओ विनोद गुप्ता को अवैध वसूली के मामले में निलंबित किया गया है। विनोद पर बिना रिश्वत लिए दाखिल खारिज नहीं करने और वाहनों और ठेला चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप है। राजस्व विभाग ने दोनों सीओ को सस्पेंड कर दिया है।