ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

पटना: BSF जवान की पत्नी ने क‍िया सुसाइड, पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

पटना: BSF जवान की पत्नी ने क‍िया सुसाइड, पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

19-Jul-2024 10:34 PM

PATNA: पटना से सटे दानापुर गोला रोड टी प्वाइंट के पास स्थित अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीएसएफ जवान की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका के परिजनों और दो बच्चों को बिलख कर रोता देख वहां मौजूद लोगों के आंखों से भी आंसू निकलने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतका के परिजनों ने पति पर टॉर्चर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटकती लाश को नीचे उतारा जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के परिजनों की बातें सुनने के बाद पति को हिरासत में लिया। मृतका की पहचान 38 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई है। जिसकी शादी 8 साल पहले बड़े ही धूमधाम के साथ गोपालगंज के हथुआ निवासी राजकुमार सिंह के साथ हुई थी। वो एक बेटा और एक बेटी की मां थी। अब दोनों बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा हमेशा के लिए छीन गया है। मृतका के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है। 


मृतका के पिता ने बताया की बेटी की शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले किसी ना किसी बात को लेकर उसे टॉर्चर किया करते थे। उन सबकी बातें सुनकर भी वो चुपचाप अपने ससुराल में रह रही थी। बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए दो महीने पहले ही वो दानापुर के गोला रोड इलाके में टी प्वाइंट के पास एक अपार्टमेंट को रेंट पर लिया था जहां वो बच्चों के साथ रह रही थी। चार दिन पहले ही पति छूट्टी पर आया हुआ था। तब किसी बात को लेकर उसने बेटी कविता की पिटाई की थी। 


वही मृतका की बहन अंकू ने बताया कि दो दिन पहले ही कविता से बातचीत फोन पर हुई थी। जिसके बाद कविता के पति ने मोबाइल तोड़ दिया था। जिसके बाद रात में कविता के देवर का कॉल आया कि कविता ने सुसाइड कर लिया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि कविता को उसका पति काफी प्रताड़ित करता था। पति के उसकाने के बाद ही कविता ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मृतका के मायके वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी पति पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।