गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
14-Apr-2021 05:22 PM
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना के डीएम ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना महामारी के फैलाव पर नियंत्रण को लेकर पटना के डीएम ने पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर को यह आदेश दिया है कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से बिहार आने वाले लोगों को अपने साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा.
पटना जिलाधिकारी ने पटना हवाई अड्डा के निदेशक को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र पंजाब और केरल से आ रहे यात्रियों को अनिवार्य रूप से RT-PCR का नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा. इसके बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी. डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. 7 अप्रैल को के बढ़ते प्रकोप निर्देश दिया गया था कि महाराष्ट्र एवं केरल से यात्रा कर पटना एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान से हवाई यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पूर्व का आर्टिफिशियल जांच प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य होगा.
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या आज की जा रही है. जांच के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ और जगह के अभाव में उन्हें चिन्हित कर जांच कर पाना संभव नहीं हो पा रहा. ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के साथ आरटी-पीसीआर का नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है. सभी एयरलाइन अपने अस्तर से यात्रियों के बोर्डिंग के समय RT-PCR जांच प्रमाण पत्र के केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को नहीं हवाई यात्रा करने की अनुमति प्रदान करें.
साथ ही यात्रियों को यह सूचना दें कि यात्रा के बाद वे 10 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. डीएम ने पटना एयरपोर्ट के निदेशक को कहा कि उच्च स्तरीय निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने की कार्रवाई करें.