ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार से अधिक फेल होने पर भी परीक्षा दे सकते ये उम्मीदवार Bihar News: इंजीनियरिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, छात्रों ने लगाई आग, होम सेंटर की मांग पर अड़े Firing during dance: बार बालाओं के नाच में हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत, दो बच्चे घायल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख?

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल की सलाह- बरसात में फ्लू से डरें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का उपाय

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल की सलाह-  बरसात में फ्लू से डरें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का उपाय

14-Jul-2020 10:14 PM

PATNA :  दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डॉ सुशील कुमार का मानना है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. फ्लू के लक्षण 1 से 4 तथा कोरोना के लक्षण 1 से 14 दिन में विकसित होते हैं. फ्लू और कोरोना दोनों वायरल संक्रमण से होते हैं, फिर भी दोनों के लक्षण में कुछ अंतर हैं.


पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डाॅ. डॉ सुशील कुमार ने कहा है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. हल्का-फुल्का सर्दी जुकाम या सामान्य फ्लू भी आजकल लोगों को डरा रहा है. लोगों को लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं जकड़ लिया. लोग तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. दरअसल, ज्यादातर वायरल या मौसमी बीमारियों की शुरुआत खांसी, जुकाम, गले में खराश से ही होती है. ये सारे लक्षण सामान्य फ्लू, सर्दी-जुकाम या फिर कोरोना के भी हो सकते हैं.


उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि इस इंफेक्शन में अंतर होता है. जब मौसम बदलने लगता है तो हममें से ज्यादातर लोग सर्दी-जुकाम या सामान्य वायरल या फ्लू की चपेट में आ जाते हैं. लक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि फ्लू और कोविड 19 में कुछ अन्तर है. फ्लू के लक्षण आमतौर पर 1 से 4 दिन के अंदर दिखने को मिलते हैं जबकि कोविड 19 के लक्षण 1 से 14 दिन के बीच विकसित होते हैं. फिर भी 2020 के अनुसंधान के अनुसार कोविड 19 के बढ़ने (Median incubation) की अवधि 5.1 दिन है। तुलनात्मक रूप में ठंड के बढ़ने की अवधि 1 से 3 दिन है. बरसात में फ्लू होने पर लोगों को डरना नहीं चाहिए क्योंकि इसका लक्षण तेजी से उभरता है.


उन्होंने आगे कहा कि बच्चे और वयस्क दोनों में कोविड 19 के लक्षण समान हैं. बच्चों में आमतौर पर बुखार और हल्के ठंड के लक्षण के साथ नाक का बहना और खांसी के लक्षण षामिल होते हैं. इस बीमारी के हस्तांतरण (ट्रांसमिशन) के बारे में उन्होंने कहा कि कोविड 19 और फ्लू दोनों में वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से जाता है. मुंह से खांसने तथा नाक से छींक के माध्यम से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता है. कोविड 19 और फ्लू कुछ समान लक्षण साझा करते हैं.


फ्लू तेज होते हैं और अधिक भिन्नता भी हो सकती है लेकिन कोविड 19 से गंभीर बीमारी या मृत्यु होने की अधिक संभावना रहती है. दोनों वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से फैलते हैं. फ्लू तेजी से फैलता है और इसमें बच्चों को प्रभावित करने की अधिक संभावना रहती है.


कोविड 19 से बचने का सबसे अच्छा उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जिसमें किसी से संपर्क नहीं रखना और यात्रा नहीं करना शामिल है. इसके लिए अपने शरीर और घर को स्वच्छ रखें. इसके लिए निश्चित अंतराल पर हाथ धोते रहें तथा घर की सतह तथा बर्तनों को साफ करते रहें.