दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
14-Jul-2020 10:14 PM
PATNA : दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डॉ सुशील कुमार का मानना है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. फ्लू के लक्षण 1 से 4 तथा कोरोना के लक्षण 1 से 14 दिन में विकसित होते हैं. फ्लू और कोरोना दोनों वायरल संक्रमण से होते हैं, फिर भी दोनों के लक्षण में कुछ अंतर हैं.
पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डाॅ. डॉ सुशील कुमार ने कहा है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. हल्का-फुल्का सर्दी जुकाम या सामान्य फ्लू भी आजकल लोगों को डरा रहा है. लोगों को लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं जकड़ लिया. लोग तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. दरअसल, ज्यादातर वायरल या मौसमी बीमारियों की शुरुआत खांसी, जुकाम, गले में खराश से ही होती है. ये सारे लक्षण सामान्य फ्लू, सर्दी-जुकाम या फिर कोरोना के भी हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि इस इंफेक्शन में अंतर होता है. जब मौसम बदलने लगता है तो हममें से ज्यादातर लोग सर्दी-जुकाम या सामान्य वायरल या फ्लू की चपेट में आ जाते हैं. लक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि फ्लू और कोविड 19 में कुछ अन्तर है. फ्लू के लक्षण आमतौर पर 1 से 4 दिन के अंदर दिखने को मिलते हैं जबकि कोविड 19 के लक्षण 1 से 14 दिन के बीच विकसित होते हैं. फिर भी 2020 के अनुसंधान के अनुसार कोविड 19 के बढ़ने (Median incubation) की अवधि 5.1 दिन है। तुलनात्मक रूप में ठंड के बढ़ने की अवधि 1 से 3 दिन है. बरसात में फ्लू होने पर लोगों को डरना नहीं चाहिए क्योंकि इसका लक्षण तेजी से उभरता है.
उन्होंने आगे कहा कि बच्चे और वयस्क दोनों में कोविड 19 के लक्षण समान हैं. बच्चों में आमतौर पर बुखार और हल्के ठंड के लक्षण के साथ नाक का बहना और खांसी के लक्षण षामिल होते हैं. इस बीमारी के हस्तांतरण (ट्रांसमिशन) के बारे में उन्होंने कहा कि कोविड 19 और फ्लू दोनों में वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से जाता है. मुंह से खांसने तथा नाक से छींक के माध्यम से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता है. कोविड 19 और फ्लू कुछ समान लक्षण साझा करते हैं.
फ्लू तेज होते हैं और अधिक भिन्नता भी हो सकती है लेकिन कोविड 19 से गंभीर बीमारी या मृत्यु होने की अधिक संभावना रहती है. दोनों वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से फैलते हैं. फ्लू तेजी से फैलता है और इसमें बच्चों को प्रभावित करने की अधिक संभावना रहती है.
कोविड 19 से बचने का सबसे अच्छा उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जिसमें किसी से संपर्क नहीं रखना और यात्रा नहीं करना शामिल है. इसके लिए अपने शरीर और घर को स्वच्छ रखें. इसके लिए निश्चित अंतराल पर हाथ धोते रहें तथा घर की सतह तथा बर्तनों को साफ करते रहें.