ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल की सलाह- बरसात में फ्लू से डरें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का उपाय

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल की सलाह-  बरसात में फ्लू से डरें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का उपाय

14-Jul-2020 10:14 PM

PATNA :  दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डॉ सुशील कुमार का मानना है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. फ्लू के लक्षण 1 से 4 तथा कोरोना के लक्षण 1 से 14 दिन में विकसित होते हैं. फ्लू और कोरोना दोनों वायरल संक्रमण से होते हैं, फिर भी दोनों के लक्षण में कुछ अंतर हैं.


पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड डाॅ. डॉ सुशील कुमार ने कहा है कि वायरल संक्रमण (इंफेक्षन) के कारण कोविड 19 और फ्लू दोनों होते हैं. हल्का-फुल्का सर्दी जुकाम या सामान्य फ्लू भी आजकल लोगों को डरा रहा है. लोगों को लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं जकड़ लिया. लोग तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. दरअसल, ज्यादातर वायरल या मौसमी बीमारियों की शुरुआत खांसी, जुकाम, गले में खराश से ही होती है. ये सारे लक्षण सामान्य फ्लू, सर्दी-जुकाम या फिर कोरोना के भी हो सकते हैं.


उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि इस इंफेक्शन में अंतर होता है. जब मौसम बदलने लगता है तो हममें से ज्यादातर लोग सर्दी-जुकाम या सामान्य वायरल या फ्लू की चपेट में आ जाते हैं. लक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि फ्लू और कोविड 19 में कुछ अन्तर है. फ्लू के लक्षण आमतौर पर 1 से 4 दिन के अंदर दिखने को मिलते हैं जबकि कोविड 19 के लक्षण 1 से 14 दिन के बीच विकसित होते हैं. फिर भी 2020 के अनुसंधान के अनुसार कोविड 19 के बढ़ने (Median incubation) की अवधि 5.1 दिन है। तुलनात्मक रूप में ठंड के बढ़ने की अवधि 1 से 3 दिन है. बरसात में फ्लू होने पर लोगों को डरना नहीं चाहिए क्योंकि इसका लक्षण तेजी से उभरता है.


उन्होंने आगे कहा कि बच्चे और वयस्क दोनों में कोविड 19 के लक्षण समान हैं. बच्चों में आमतौर पर बुखार और हल्के ठंड के लक्षण के साथ नाक का बहना और खांसी के लक्षण षामिल होते हैं. इस बीमारी के हस्तांतरण (ट्रांसमिशन) के बारे में उन्होंने कहा कि कोविड 19 और फ्लू दोनों में वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से जाता है. मुंह से खांसने तथा नाक से छींक के माध्यम से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता है. कोविड 19 और फ्लू कुछ समान लक्षण साझा करते हैं.


फ्लू तेज होते हैं और अधिक भिन्नता भी हो सकती है लेकिन कोविड 19 से गंभीर बीमारी या मृत्यु होने की अधिक संभावना रहती है. दोनों वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क से फैलते हैं. फ्लू तेजी से फैलता है और इसमें बच्चों को प्रभावित करने की अधिक संभावना रहती है.


कोविड 19 से बचने का सबसे अच्छा उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जिसमें किसी से संपर्क नहीं रखना और यात्रा नहीं करना शामिल है. इसके लिए अपने शरीर और घर को स्वच्छ रखें. इसके लिए निश्चित अंतराल पर हाथ धोते रहें तथा घर की सतह तथा बर्तनों को साफ करते रहें.