ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Pappu Yadav को धमकी का खुल गया राज: पकड़ा गया आरोपी, लॉरेंस से कोई कनेक्शन नहीं, पप्पू यादव से पहले से रहा है संबंध

Pappu Yadav को धमकी का खुल गया राज: पकड़ा गया आरोपी, लॉरेंस से कोई कनेक्शन नहीं, पप्पू यादव से पहले से रहा है संबंध

02-Nov-2024 06:32 PM

By Tahsin Ali

PURNIA: पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कथित धमकी का राज खुल गया है. पप्पू यादव ने जिस धमकी का वीडियो और फोटो जारी किया था, उसके आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पप्पू यादव को जिसने कथित तौर पर धमकी दी थी, उसका लॉरेंस विश्नोई से कोई संबंध नहीं रहा है. हां, पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से उसका पहले से संबंध जरूर रहा है. पुलिस कह रही है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ में कई और राज सामने आयेंगे. 


कौन है धमकी देने वाला?

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उस व्यक्ति को मीडिया के सामने पेश किया, जिसने पप्पू यादव को धमकी दी थी. जिस मोबाइल से उसने धमकी दी थी, उसे भी दिखाया गया. पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम महेश पांडेय और वह दिल्ली का रहने वाला है. उसने दिल्ली से ही वाट्सएप कॉल के जरिये पप्पू यादव को धमकी दी थी.


पप्पू यादव के करीबी लोगों से रहा है संबंध

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की थी. इसी क्रम में दिल्ली से महेश पांडेय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पप्पू यादव ने जिस कॉल का जिक्र किया था, महेश पांडेय ने ही वह कॉल किया था. महेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है. वह एम्स के साथ साथ आर्मी कैंटीन में काम कर चुका है. 


पूर्णिया के एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में महेश पांडेय का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. महेश पांडेय ने पूछताछ में बताया है कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में कभी नहीं रहा. उसके संबंध कई माननीय नेताओं से रहे हैं. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से भी महेश पांडेय का पहले से संबंध रहा है. 


दुबई से लेकर आया था सिम

पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उन्हें दुबई से धमकी दी गयी है. पूर्णिया एसपी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पकड़े गये आरोपी महेश पांडेय ने जानकारी दी है कि उसकी एक साली दुबई में रहती है. वह कुछ दिनों पहले दुबई गया था औऱ वहीं से सिम खरीद कर ले आया था. उसी सिम से वह वाट्सएप चला रहा था. उसी वाट्सएप के जरिये कॉल किया गया था. महेश पांडेय ने पहले पप्पू यादव के मोबाइल पर वाट्स मैसेज भेजा था और फिर जब बात हुई तो धमकी दी थी. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेगी ताकि सारा तथ्य सामने आ सके. 


पूर्णिया एसपी ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने कई नंबरों से धमकी मिलने का आरोप लगाया है. सबसे पहले जिस नंबर से धमकी मिलने की जानकारी दी गयी थी औऱ जिसका वीडियो सामने आया था, उसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी और दूसरे मामलों की छानबीन की जा रही है. 


बता दें कि मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग का 24 घंटे में सफाया कर देने का ऐलान किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई के गिरोह का सफाया कर देंगे. इसके कुछ दिनों बाद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है. पप्पू यादव ने धमकी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी.


हालांकि सोशल मीडिया पर लॉरेंस को धमकी देने के बाद वे यूटर्न मार गये. पप्पू यादव ने उसके बाद मीडिया को लॉरेंस विश्नोई के बारे में कोई सवाल पूछने से मना कर दिया था. मीडिया के सामने वे कह रहे थे कि लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान या जिसे मारना है उसे मार दे, मुझे कोई लेना देना नहीं है. लॉरेंस विश्नोई को मुझे मारना है तो भी आकर मार दे..