ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत

पनोरमा स्टार सीजन- 6 की तैयारी शुरू, पूर्णिया में इस दिन से होगा आगाज

पनोरमा स्टार सीजन- 6 की तैयारी शुरू, पूर्णिया में इस दिन से होगा आगाज

05-Aug-2023 03:20 PM

By First Bihar

PURNEA: पूर्णिया के जिला स्कूल रोड स्थित सीमांचल इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) के कारपोर्टे कार्यालय में शनिवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी पनोरमा ग्रुप द्वारा पनोरमा स्टार सीजन- 6 का आयोजन भव्य तरीके से किया जाना हैं। जिसका आगाज आगामी अक्तूबर के महीने में पनोरमा ग्रुप के ई होम्स पनोरमा परिसर में होगा।


संजीव मिश्रा ने बताया कि स्टार सीजन-6 में कई विधा में प्रतिभाओं का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य रूप से खेल प्रतियोगिता, गायिकी, नृत्य एवं सोशल मीडिया से जुड़े प्रतिभागियों को भी प्रथम स्थान, दूसरा स्थान, तीसरे समेत टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ शिल्ड और प्रमाण पत्र वितरण किया जाना हैं।


संजीव मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पनोरमा स्टार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गायिकी के लिए 15-30 डांस 15-25 (सीनीयर-जुनियर) मिस पनोरमा जुनियर 5-12 साल सर्कुलेशन, शार्ट मूवी के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख 1000, दूसरा स्थान प्राप्त 51000, तीसरा 21000 वहीं टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले को शिल्ड और प्रमाण पत्र, उपहार दिया जाएगा, जुनियर प्रतिभागी के लिए प्रथम स्थान लाने वाले को 21000, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 11000 रुपए और तीसरे स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5100 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे।



वहीं खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट रखा गया हैं, जो इस प्रकार से होगा..

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6

=================

स्पोर्ट्स प्रतियोगिता:-

=============

प्रथम चरण:-

स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता

10+2

=================

द्वितीय चरण:-

क्लब / कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता

=================

तृतीय चरण:-

आमंत्रित टीम:-

प्रशासन इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, प्रेस मीडिया पत्रकार इलेवन, बैंकर्स इलेवन, डाक्टर इलेवन, एअर फोर्स इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, राजनीति दल इलेवन, विभिन्न सामाजिक संगठन इलेवन एवं इच्छुक टीम भी भाग ले सकते हैं।

=================

चौथे चरण:-

अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता

=================

पांचवें चरण:-

अंतर राज्य स्तरीय / विश्वविद्यालय प्रतियोगिता

=================

छठे चरण:-

इंडो - नेपाल मैत्री प्रतियोगिता

=================


क्रिकेट खेल प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे इसके लिए विजेता-उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ शिल्ड प्रमाण पत्र इत्यादि दिया जाएगा। पनोरमा स्टार सीजन-6 में सोशल मीडिया पर सेर्कुलेशन में शार्ट फिल्म बनाकर भाग लेने के लिए ऑडिशन वीडियो भेजने की तिथि 6 अगस्त से 30 अगस्त तक अंतिम तिथि है, जो पनोरमा ग्रुप के द्वारा जारी किए गए वाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं। प्रतिभागी शार्ट मूवी बनाने के लिए विडियो शूटिंग स्थल का चयन के लिए स्वतंत्र हैं। इस मौके पर कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, रंगकर्मी मिथिलेश राय, खेल जगत से जुडे हरियोम झा, अभिनेता रवि सुधा चौधरी, रेजा फैजी, रितेश झा, नंदन झा समेत अन्य लोग मौजूद थे।