ब्रेकिंग न्यूज़

मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के 6 IAS अफसरों को मिला यह लाभ, सभी अधिकारी कहां हैं पोस्टेड,जानें... पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरेगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कब चलेगी ट्रेन पूरा टाइम टेबल जानिये

पनोरमा स्टार सीजन-6 कार्यक्रम में पूर्णिया पहुंचेंगी अनुराधा पौडवाल और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सजेगी सुरमयी शाम

पनोरमा स्टार सीजन-6 कार्यक्रम में पूर्णिया पहुंचेंगी अनुराधा पौडवाल और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सजेगी सुरमयी शाम

25-Nov-2023 06:06 PM

By First Bihar

PURNEA: पूर्णिया मुख्यालय के बायपास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के ई-होम्स पनोरमा में चल रहे तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन-6 कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को मुबंई की मायानगरी से पूर्णियां पहुंचे गायक दानिश साबरी ने अपने म्युजिकल टीम के साथ अपने सूफी अंदाज में शमां बांधा। जिसके बाद दर्शक दिर्घा में बैठे लोगों ने तालियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। गायक दानिश साबरी नाईट शो कार्यक्रम की शुरूआत पूर्णियां सांसद संतोष कुशवाहा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।


वहीं कार्यक्रम में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पनोरमा ग्रुप हर साल पनोरमा स्टार कार्यक्रम का आयोजन बिहार के उन प्रतिभाशाली होनहार बच्चों के लिए आयोजित करता हैं जिनके अंदर जज्बा, जूनून और प्रतिभा तो हैं लेकिन मंच नहीं मिलने के कारण अपने अंदर की प्रतिभा को नहीं निखार पाते। पनोरमा ग्रुप मुख्य रूप से उन बच्चों के लिए मंच देता हैं, जो शहर से कई कोसों दूर ग्रामीण परिवेश में रहकर अपने अंदर की छूपे हुए कला को निखार नहीं पाते हैं। पनोरमा स्टार से इस तरह के बच्चे अपने अंदर की प्रतिभा को निखारकर अपने गांव-समाज समेत माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं।


वहीं कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से ही ई होम्स पनोरमा में प्रॉपर्टी फेयर, लोन मेला, फैशन शो-गुरूमिंग, नृत्य, गायिकी एवं अन्य विधाओं में भाग लिए प्रतिभागी अपना ऑडिशन दे रहे थें, जो जिनका फाईनलिस्ट मुकाबला रविवार को होना हैं। जिसमें सभी विधा में हिस्सा लिए प्रतिभागी बच्चों को बॉलीवुड पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल एवं टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मुख्य किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे के हाथों पनोरमा स्टार सीजन- 06 का सर्टिफिकेट, शिल्ड व कई उपहार समेत नगद राशि का ईनाम पनोरमा ग्रुप द्वारा दिया जाएगा।


26 नवम्बर (रविवार) को पनोरमा ग्रुप में घर खरीदने वाले लगभग 200 परिवारों के बीच पनोरमा ग्रुप घर की चाभी वितरण करेंगी। साथ ही शाम 7:30 बजे से बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल का लाईव सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उक्त जानकारी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने ही अपने सोशल मीडिया हेंडल के माध्यम से दी हैं। 


पनोरमा ग्रुप में लगे तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन-06 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, सीईओ नंदन झा ,मैनेजर रितेश झा, विक्रम भगत, अभिलाष ,जैनेन्द्र झा, अजय भगत, दिलीप, सुधांशू, अनिल, रमण, अरूणेश, अभिषेक मिश्रा,ललित, चंदन और अन्य लोग मौजूद थे।