ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar schools : बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, 31 जनवरी को सभी स्कूलों में जुटेंगे अभिभावक; पढ़िए क्या है पूरा आदेश मुंगेर में युवक की बहादुरी, गंगा में डूब रही 2 महिलाओं की मनोज ने बचाई जान, ट्रैफिक डीएसपी बोले..सूझबूझ और साहस से बची दो जिंदगियां Bihar commercial building rules : बिहार में रियल एस्टेट नियम बदले, अब 70% भूमि पर व्यावसायिक भवन निर्माण संभव ऑक्सीजन हटाने पर सवाल करना मरीज के परिजनों को पड़ गया महंगा, बेतिया GMCH के जूनियर डॉक्टरों ने कर दी पिटाई Patna hostel blast : पटना के हथुआ हॉस्टल में 40 सुतली बम और पेट्रोल बरामद, पुलिस रेड में 7 छात्र गिरफ्तार Mokama genealogy dispute : फर्जी वंशावली मामले में CO पर FIR दर्ज करने का आदेश,पढ़िए क्या है पूरी खबर Bhagalpur Shiv Corridor : बिहार का पहला शिव कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ, इस जगह जल्द शुरू होगा काम Bihar politics news : जेल में बंद विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत: कोर्ट ने किया बरी, RJD प्रवक्ता बंटू सिंह भी निर्दोष करार दिए गए BPSC teacher recruitment : BPSC को नहीं मिल रही वेकेंसी, बिहार में आरक्षण रोस्टर में फंसी शिक्षकों की बहाली; पढ़िए क्या है पूरा अपडेट husband time sharing : पंचायत का अनोखा फैसला, पति को दो पत्नियों के बीच बंटवारा, इस दिन रहेगी छुट्टी

Panorama sports season 7: शतरंज अंडर-7 प्रतियोगिता में कियारा गोलछा और टेबल टेनिस ओपन टू आल में DAV के मुकुंद राज बने चैम्पियन

Panorama sports season 7:  शतरंज अंडर-7 प्रतियोगिता में कियारा गोलछा और टेबल टेनिस ओपन टू आल में DAV के मुकुंद राज बने चैम्पियन

06-Oct-2024 04:51 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 का द्वितीय चरण का समापन आज शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के साथ हो गया। द्वितीय चरण के समापन समारोह से पूर्व टेबल टेनिस के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजन आनंद एवं खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ता अनंत भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत शुभारंभ किया।


टेबल टेनिस के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजन आनंद ने कहा कि खिलाड़ियों उपस्थित देख हमें काफी अच्छा लग रहा है। अब हम सभी लोग खिलाड़ियों को और अधिक बढ़ेंगे। ताकि खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला व राज्य स्तर पर पूर्णिया का नाम रोशन करेंगे। खेल प्रेमी व खिलाड़ियों के अभिभावक सह समाजिक कार्यकर्ता अनंत भारती ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को लाख रुपया खर्च कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है। हम सभी इनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि हमेशा स्वस्थ रहें दीर्घायु रहे।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि दिनांक 07/10/2024 को वॉलीबॉल अंडर -17 प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दिनांक 08/10/2024 से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में तृतीय चरण का कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शिवांश, कियारा, प्रांशु, प्रतीक्षा राज, अंकित, याहवी, माधव,तरासा, संजीव, रोशनी ने पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 शतरंज प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा बालक एवं बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। 


मैच परिणाम:-

==============

प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान लाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।

अंडर- 7

बालक वर्ग में :-

1.शिवांश धैर्य- प्रथम स्थान 

2.अधरव सिंह -द्वितीय स्थान

3.आर्यन कुमार-तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग :-

============

1.कियारा गोलछा -प्रथम स्थान 

2. नाव्या -द्वितीय स्थान

3. शानवी अग्रवाल -तृतीय स्थान 


अंडर 9

बालक वर्ग :-

1. प्रांशु सिंह-प्रथम स्थान 

2. मनीत अग्रवाल -द्वितीय स्थान 

3. अर्णव आर्या-तृतीय  स्थान


बालिका वर्ग :-

1. प्रतीक्षा राज -प्रथम स्थान 

2. लिसा साह-द्वितीय स्थान 

3. राधा रानी -तृतीय स्थान 


अंडर -11

बालक वर्ग :- 

1. अंकित कुमार तिवारी प्रथम स्थान 

2. कमलनाथ दर्शन द्वितीय स्थान 

3. शरद बियानी तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग :-

1.याहवी गोलछा प्रथम स्थान 

2.चंचल कुमारी द्वितीय स्थान 

3.चारवी बैधनाथ तृतीय स्थान 


अंडर -17

बालक वर्ग में:-

1. माधव कुमार यशवंत प्रथम स्थान 

2. मानव कुमार द्वितीय स्थान

3. शिवम मिश्रा तृतीय स्थान


बालिका वर्ग :-

1. तराशा कुमारी प्रथम स्थान 

2. श्वेता कुमारी द्वितीय स्थान 

3. सानिया परवीन तृतीय स्थान


ओपन टू ऑल

बालक वर्ग में:-

1. संजीव कुमार प्रथम स्थान 

2. शुभम कुमार द्वितीय स्थान 

3. सौरभ दास तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग में:-

1.रोशनी कुमारी प्रथम स्थान 

2.सुप्रिया कुमारी द्वितीय स्थान 

3.आंचल मिश्रा तृतीय स्थान

टेबल टेनिस प्रतियोगिता:-


अंडर -17 बालिका वर्ग में:-

================

डी ए भी स्कूल के समीक्षा आनंद ने डी ए भी स्कूल दिव्या नयन को 3-1 हराकर चैंपियन बनी।

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में:-

रौशनी कुमारी ने समीक्षा आनंद को 3-0 से हराया 

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में:-

डी ए भी स्कूल के मुकुंद राज ने हर्ष कुमार को 3-1 से हराया।

इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, शतरंज आर्बिटर मो निरोज खान, अमृत साजन, मिहिर कुमार पाठक, सलोनी गोलछा, खुशी कुमारी, भावना कुमारी, मोहम्मद जहीद , निभा कुमारी, अराधना सिंह,  मिथिलेश राय, मो एजाज अहमद, रितु राज, मो नैय्यर अली, मंजर मोहशिम, पुनीत सिंह, अभिषेक कुमार, अभिनव, विकास कुमार, उत्कर्ष, अभिनव, शुभम , हर्ष, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे।