ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Panorama sports season 7: आजाद क्लब कटिहार और MLVV सुपौल ने वॉलीबॉल ओपन टू आल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

Panorama sports season 7: आजाद क्लब कटिहार और MLVV सुपौल ने वॉलीबॉल ओपन टू आल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

02-Oct-2024 04:23 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आयोजन किया जा रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग के साथ-साथ ओपन टू आल प्रतियोगिता खेली जा रही है।


11वें दिन के मैच का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, टॉस कराकर और राष्ट्रीय गान गाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में आज चारों क्लब खेलने जा रहे हैं। आप सभी क्लब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिए और अपनी क्लब को फाइनल मुकाबला में पहुंचाईए, यही मेरी शुभ कामनाएं है। सुपौल हमारा जन्म स्थल है पूर्णिया-कटिहार कर्म स्थल है।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि द्वितीय चरण 5/10/2024 से शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं तृतीय चरण 08/10/2024 से कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की जाएगी। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में भाग लें और रजिस्टर शतरंज, टेबल- टेनिस, कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से आग्रह है कि उक्त निर्धारित तिथि से पूर्व टाई सीट ले लेंगे।


मैच परिणाम:-

==========

बैडमिंटन प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में।

1. इंजामूल हक ने अर्णव आनंद को 15-10,15-07 से हराया।

2. आर्यन कुमार ने रवि किशन को 15-10,15-12 से हराया।

3. मो ताज ने आदित्य शर्मा को 15-06,15-12 से हराया।

4. राधे कुमार ने विनित कुमार को 13-15,019-17,17-15 से हराया।

5. नायक पंसारी ने सत्यम राज को 15-09,15-10 से हराया।

6. अक्षित राज सिंह ने आर्यन कुमार को 15-04,15-07 से हराया।

7. चेतन देव ने मिशन कुमार शाह को 15-03,15-12 से हराया।

8. ऋषभ चौधरी ने शांतनु कुमार को 15-08,15-12 से हराया।

9. शुभम शास्त्री ने हर्ष कुमार को 15-08,16-14 से हराया।

10. श्रेयस कुमार ने ऋषभ कुमार को 15-07,11-15,15-07 से हराया।

11. रियांश राज यादव ने साकेत राज को 15-06,15-07 से हराया।

12. आर्यन जायसवाल ने अभिनव वैभव को 15-07,15-11 से हराया।

13. करण कुमार ने सेमियक केसरी को 15-10,15-13 से हराया।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में:-

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला:-

1.आजाद क्लब शमशेर गंज कटिहार ने पूर्णिया वॉलीबॉल संघ को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।


द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला:-

एम एल भी सी सुपौल ने नेशनल यूथ क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।


बालिका वर्ग में:-

==========

1. पूर्णिया स्पेकर ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 2-0 से हराया।

2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने टीम यूनिटी को 2-1 से हराया।

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो एजाज अहमद, रितु राज, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, पुनित कुमार सिंह, अभिषेक कुमार,चन्दन कुमार विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य गण, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों के अभिभावक, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।