Patna CBI Investigation : पटना नीट छात्रा मामले में होगी CBI जांच, बिहार सरकार की अधिसूचना जारी; अब मिलेगा परिजनों को मिलेगा न्याय ? Bihar CBI investigation : मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर‑होम से शिल्पी, बॉबी और चंपा विश्वास तक, जानिए बिहार के मामले में अबतक के क्या रही है CBI जांच की कहानी NEET student case Patna : पटना NEET छात्रा केस: SHO की लापरवाही और वरीय पुलिस अधिकारियों की जल्दबाजी ने मामले को फंसाया, अब CBI से ही न्याय की उम्मीद Ganga river bridge : गंगा नदी पर आरा-बलिया-छपरा को जोड़ने वाला फोरलेन पुल इस महीने से होगा शुरू, अब कम समय में तय होगी दूरी Patna NEET case : पटना NEET छात्रा कांड: अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की पुष्टि train ticket : होली में बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए ट्रेन टिकट्स फुल, वेटिंग लिस्ट 100 पार; इस तरह ले सकते हैं कन्फर्म टिकट Bihar universities : बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पारदर्शिता अनिवार्य, वेबसाइट पर देनी होगी शिक्षक से लेकर फीस तक की पूरी जानकारी Bihar land registry : फरवरी में रविवार को भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, आम लोगों को बड़ी राहत Bihar road projects : बिहार की सड़क परियोजनाओं की धीमी रफ़्तार पर केंद्र सख्त, नितिन गडकरी ने 16–17 फरवरी को बुलाई अहम बैठक Bihar Assembly News : बैठक में सीनियर अफसरों की गैरहाज़िरी पर हथ्थे से उखड़ गए विधानसभा अध्यक्ष, ऑफिसर को दे दी सख्त चेतावनी
21-Nov-2023 03:54 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के छठे व अंतिम दौर का प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रहा है। मीडिया इलेवन ने ग्रीम पूर्णिया को 8 रन से हरा दिया है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि घोषित कर दी गई है। इसकी सूचना सभी को दी जा चुकी है।
24 नवम्बर की समय 10:00 बजे पनोरमा ग्रुप के द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग,फुटबॉल, क्रिकेट एवं आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
पहले मैच का परिणाम:- एकाउंट इलेवन बनाम बिहार पुलिस के बीच मुकाबला खेला गया। एकाउंट इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार पुलिस ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मिथुन ने 26 गेंदों में 28 रन, अशोक ने 19 गेंदों में 21 का योगदान दिया। एकाउंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विट्टू ने 2 विकेट एवं गौरव ने 1 विकेट प्राप्त किया।
114 रनों का पीछा करते हुए एकाउंट इलेवन ने 13 ओवर 5 गेंदों में 3 विकेट खोकर 115 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। और सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। इस जीत में अक्षय प्रियम ने 43 गेंदों में 50 रन एवं सक्षम सिंह ने 23 गेंद में 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बिहार पुलिस की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष एवं अमर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
दूसरे मैच का परिणाम- ग्रीन पूर्णिया बनाम मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। ग्रीन पूर्णिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिया इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जिसमें सदाब अली ने 32 गेंदों में 46 रन, राना 7 गेंदों में 18 रन एवं नितेश ने 20 गेंदों में 18 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन प्रभाकर एवं अनिमेष ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।
ग्रीन पूर्णिया जीत के लिए 118 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। बेहद रोमांचक मुकाबले में मिडिया इलेवन ने 8 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से प्रेम आनंद ने 27 गेंदों में 39 रन, अमित 23 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। मीडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजन यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया।
तीसरे मैच का परिणाम: समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला हुआ।मैच के अंपायर मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश स्कोरर प्रिंस पटेल थे। दिनांक 22/11/2023 को प्रथम मैच:-शिक्षक इलेवन बनाम आयकर विभाग बनाम अधिवक्ता इलेवन के विजेता के बीच।द्वितीय मैच:- सेमीफाइनल मुकाबला :- केनरा बैंक बनाम मिडिया इलेवन के बीच।
तृतीय मैच:-एकाउंट इलेवन बनाम गुप डी के चैंपियन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शुभम् राज,रितेश कुमार झा, सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।
